Moto X50 Ultra को कंपनी की तरफ से टीज़ किया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के Comparative जेनरेटरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर के साथ बाजार में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में पहली बार फरवरी में जारी किये गए Weibo पोस्ट मे इस स्मार्टफोन का जिक्र किया था। हाल ही में, AI स्मार्टफोन को एक वीडियो में फिर से टीज गया। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Moto X50 Ultra को मई में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को टीच करते हुए कंपनी की तरफ से इसके कई फीचर्स शेयर किए गए हैं।
Moto X50 Ultra वेरिएंट में होंगे AI फीचर्स
Weibo जो कि एक चाइनीज सोशल मीडिया की वेबसाइट है, पर पोस्ट करते हुए Moto X50 Ultra की झलक पेश की गयी है। Formula 1 की पार्टनरशिप के साथ आने वाला Moto X50 Ultra लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी कि ये एक AI मोबाइल फोन होगा। इससे इस बात की कन्फर्मेशन मिलती है कि Moto का अल्ट्रा वेरिएंट AI फीचर के साथ लैस हो सकता है।
क्या होंगी खूबियां
Moto X50 Ultra को लेकर ऐसी खबरें आ रही है कि इस फॉक्स लेदर फिनिश और रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल डिजाइन के साथ लांच किया जाएगा। कंपनी की तरफ से अभी फीचर्स की बहुत सारी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उसे देखकर ही लगता है ये एक धांसू स्मार्टफोन होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि Moto X50 Ultra स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन की मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
बैटरी हो सकती है दमदार
Moto X50 Ultra की बैटरी की बात करें तो इसमें 4500mAh की क्षमता वाली 125 W की फास्ट चार्जिंग बैटरी देखने को मिल सकती है। कम समय में ये फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा और देगा Long-lasting बैकअप।
मोटरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। जल्द ही कंपनी इसकी कीमत के बारे में भी शेयर कर सकती है।