कुछ वर्षों पहले स्मार्टफोन मार्केट की दुनिया में कदम रखने वाली Nothing कंपनी ने पिछले मार्च में Nothing Phone 2A को लांच किया था। इसके केवल दो ही कलर वेरिएंट मार्केट में उतारे गए थे पहला व्हाइट और दूसरा ब्लैक। अप्रैल में इस फोन के मॉडल का ब्लू कलर वेरिएंट भी पेश किया गया था। अब ऐसी जानकारी मिल रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट्स में लाने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर Nothing की तरफ से कलर्स को लेकर एक टीचर जारी किया गया है, जो कि स्मार्टफोन का एक प्रमोशनल टीजर था। ऐसा माना जा रहा है कि Flipkart के जरिए Nothing Phone 2A में नए कलर्स देखने को मिल सकते हैं। आईए जानते हैं इसके कलर वेरिएंट और फीचर्स की डिटेल्स–
Nothing Phone 2A का टीजर हुआ जारी
नथिंग फोन 2A मॉडल से रिलेटेड टीजर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर जारी किया गया है। ये इसका कलर्स टीजर है। इस स्मार्टफोन का एक प्रमोशन जिसमें नए कलर्स में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे मार्केट में उतारा जा रहा है। X की प्रोफाइल में नथिंग R टेक्स्ट येलो, रेड और ब्लू कलर्स में लिखा हुआ है। आपको बता दे ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में ब्लैक कलर में आता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे कंपनी येलो और रेड मिक्स कलर्स में ला सकती है।
कैसी होगी डिस्प्ले
Nothing Phone 2A की डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस होने वाली है, जिसका रेजोल्यूशन होगा 1080×2412 पिक्सल। ये डिस्प्ले AMOLED डिस्प्ले है, जो 30 Hz से 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट उत्पन्न करने में सक्षम है। इस डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस है 1300 nits।
कैमरा क्वालिटी
Nothing Phone 2A के कैमरे की बात करें तो उसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आएगा, जो हाई क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर करने में सक्षम है। इसके अलावा इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है।
प्रोसेसर
Nothing Phone 2A को फास्ट रन करने के लिए से मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का Pro SoC 120 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर इतना हाई क्वालिटी का है कि इसमें आप एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।