Nokia 225 4G फीचर फोन को एक बार फिर से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार HMD ग्लोबल कंपनी इसे रिफ्रेश करने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि ब्रांड की तरफ दिसंबर 2020 में पहला Nokia 225 4G मॉडल टेक मार्केट में लॉन्च किया था, इसके बाद यह काफी पॉपुलर भी हुआ था। टिपस्टर ओनलीक्स की तरफ से आगामी मॉडल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई है जैसे कि Nokia 225 4G फोन देखने में कैसा लगता है और इसके फीचर्स क्या-क्या है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग
डिजाइन
मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार नोकिया के नए मॉडल की डिजाइन 2020 की तुलना में ज्यादा बॉक्सी होगी और इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा सकता है। डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स भी पहले के Version से ज्यादा दमदार होने वाले हैं।
Nokia 225 4G का कैमरा
Nokia 225 4G के 2020 के मॉडल में 0.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था, जबकि 2024 के मॉडल में 3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है पहले के मुकाबले में कैमरा ज्यादा दमदार हो सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया सीरीज 30+ का ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से आप इस स्मार्टफोन में मॉडर्न एप्लीकेशन नहीं चला सकते हैं। अगर आप एक बेसिक फोन की तलाश में हैं तो Nokia 225 4G आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
डिस्प्ले
Nokia 225 4G में मोटे बेजल्स के साथ-साथ 2.4 इंच की दमदार डिस्प्ले भी दी गयी है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें एक स्टैंडर्ड फीचर का कीपैड भी दिया जायेगा।
Storage Option
स्टोरेज की बात करें तो नोकिया के स्मार्टफोन में 64 MB की रैम और 128 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई। अगर आपको स्टोरेज ज्यादा चाहिए तो आप दिए गए स्लॉट में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं आपकी स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ जाएगी।
Nokia 225 4G 2024 मॉडल की कीमत
कीमत की बात की जाए तो मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, Nokia 225 4G 2024 मॉडल को यूरोप में €100 (भारतीय रुपयों में लगभग 8,949 रुपये) के करीब हो सकती है।