Nothing CMF Phone 1 होगा कम बजट रेंज में लॉन्च, जानिए कौन-कौन से फीचर्स से लैस होगा ये स्मार्टफोन

नथिंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nothing CMF Phone 1 की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है।  इसमें बहुत से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे और ये फोन बेहद कम रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत में कब लांच किया जाएगा और इसमें कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी, आज हम इस आर्टिकल में आपको ये सभी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको इसकी डिटेलिंग चेक कर लेनी चाहिए-

Nothing CMF Phone 1  की खासियत

मिल रही जानकारी के अनुसार नथिंग के इस स्मार्टफोन में CMF’s के सिग्नेचर कलर भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसी Rumers सामने आ रही है कि भारतीय बाजार में इसे सबसे कम रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17000 रुपए मानी जा रही है। इसका बेस वेरिएंट 6GB RAM के साथ आएगा। 

कैसा होगा प्रोसेसर? 

Nothing CMF Phone 1 के प्रोसेसर के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन में डायमंसिटी का 7300 SOC प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला होगा।

Nothing CMF Phone 1 की डिस्प्ले

नथिंग के सस्ती रेंज वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलइडी डिस्पले देखने को मिल सकती है,  जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz होगा। हालांकि ये संभावित डिस्प्ले होगी इसके बारे में ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया गया है। 

बैटरी कैपेसिटी होगी तगड़ी

Nothing CMF Phone 1 में 5000 mAh की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम आता है। ये बैटरी कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी। 

Nothing CMF Phone 1 का कैमरा फीचर

Nothing CMF Phone 1 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने वाला है। कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इन कैमरा से बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो कैप्चर की जा सकती है। 

कब होगी लॉन्चिंग

नथिंग कंपनी की तरफ से इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जा सकता है। हालाँकि लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी गई है।