Nubia Flip 5G की हुई शानदार एंट्री, मिलेगा 50 MP AI डुअल कैमरा, चेक करें क्या होगी खूबियां

Nubia Flip 5G ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस फोन को लेकर Nubia कंपनी ने MWC 2024 में ऐलान किया था और अब ये फोन लॉन्च हो चुका है। ये फोन काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपका बजट अच्छा है और आप एडवांस फीचर्स के फोन की तलाश कर रहे हैं तो Nubia Flip 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आईए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत की पूरी डिटेल्स:

Nubia Flip 5G का शानदार कैमरा

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है तो आपको Nubia Flip 5G के रियर में 50M AF + 2M FF का AI डुअल कैमरा मिल जाएगा और इसका फ्रंट कैमरा 16M FF का है। Nubia Flip 5G स्मार्टफोन बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो कैप्चर कर सकता है। 

कनेक्विटी

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो Nubia Flip 5G में ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई की कनेक्टिविटी दी गई है। ये फोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

Nubia Flip 5G की स्टोरेज कैपेसिटी

Nubia Flip 5G में 8GB की RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही इसके 12 GB RAM वेरिएंट में 512 GB का इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिल जाएगा। 

Nubia Flip 5G की डिस्प्ले

Nubia Flip 5G की डिस्प्ले भी शानदार है इसमें 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस 2790×1188 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट है 120 hz। ये एक फोल्डेबल अमोलेड डिस्पले है। इसका एक्सटर्नल डिस्प्ले 1.43 इंच का है जो की एक OLED डिस्पले है। 

Nubia Flip 5G का प्रोसेसर

अगर आप अपने फोन में एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं या फिर आप गेमिंग के शौकीन है तो Nubia Flip 5G का ये फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन चिपसेट एड्रेनो 644 GPU का प्रोसेसर दिया गया है। 

कीमत 

Nubia Flip 5G की प्री बुकिंग 9 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसकी पहली सेल 23 अप्रैल को लाइव होगी। इसकी कीमत की बात करें तो 8GB रैम वेरिएंट की कीमत है 499 US डॉलर जो कि इंडियन करेन्सी में 41,515 रुपए हो जाता है। 12 जीबी RAM वेरिएंट की कीमत 699 US डॉलर जो भारतीय रुपयों में 58,154 रुपये के बराबर है।