OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन की खबरें काफी पहले से लीक हो रही है। लोगों में उत्सुकता है कि ये डिवाइस कब लांच होगी। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया जा सकता, लेकिन जो रिपोर्ट्स लीक हुई हैं उनमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चल रहा है। जाने-माने चाइनीस टिप्सटर चैट स्टेशन की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर बहुत सी इनफार्मेशन Weibo अकाउंट पर शेयर की गई है। आईए जानते हैं इसका प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी कैसी होने वाली है:
OnePlus Ace 3 Pro का कैमरा मॉड्यूल
Oneplus के Ace 3 Pro मॉडल में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का होगा। इसे सपोर्ट करने के लिए 8 एमपी और 2 एमपी के सपोर्टिव कैमरा भी देखने को मिल सकते हैं। कैमरा के सेंसर के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके फ्रंट साइड में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर होगा दमदार
OnePlus Ace 3 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर पैक दिया जा सकता है। डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार ये प्रोसेसर इसे फास्ट रन करने में काफी हेल्प कर सकता है। इस प्रोसेसर की वजह से आप स्मार्टफोन में एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैटरी होगी दमदार चार्जर से लैस
बैटरी की बात करें तो टिपस्टर की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार इसमें 100W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ एक बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। इसकी संभावित कैपेसिटी 6100 mAh की हो सकती है।
लॉन्चिंग डिटेल्स
OnePlus Ace 3 Pro की लांचिंग की बात करें तो इसकी ग्लोबल लांचिंग की बारे में कोई भी जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं बताई जा सकती क्योंकि इसके Ace 2 प्रो मॉडल को चाइनीज मार्केट में ही लॉन्च किया गया था। इस सम्बंध में जल्द ही डिटेल्स आ सकती है।