OnePlus Ace 3 Pro को जल्द ही चीन की मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कई महीनो में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ इसके बैटरी के लीक्स भी सामने आ चुके है। अगर आप भी OnePlus के यूजर हैं तो आपको इसके Ace 3 Pro मॉडल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
OnePlus Ace 3 Pro की Expected डिजाइन
OnePlus Ace 3 Pro की डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ग्लास के साथ-साथ सिरामिक और वीगन लेदर का बैक पैनल मिल सकता है। लीक्स रिपोर्ट के अनुसार इसका सेरेमिक ऑप्शन केवल व्हाइट कलर में आएगा और ग्लास ऑप्शन में ब्राइट सिल्वर फिनिश मिल सकती है। इसके अलावा इसमें सर्कुलर कैमरा आइलैंड देखा जा सकता है।
कैसा होगा डिस्प्ले
OnePlus Ace 3 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड OLED डिस्पले मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन होगा 1.5K। डिस्प्ले 120 hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा क्वालिटी
OnePlus Ace 3 Pro की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है, इसे पंच होल कट आउट के अंदर प्लेस किया जा सकता है। बैक कैमरा में तीन रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं, जो 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के होने की संभावना है।
OnePlus Ace 3 Pro की प्रोसेसर क्वालिटी
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसे 16 जीबी RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल बिना हैंग हुए कर सकते हैं।
कब होगी लॉन्चिंग
OnePlus Ace 3 Pro की लांचिंग की बात करें तो अभी इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स नहीं दी गई है। लेकिन ये तय है कि इसे केवल चीन में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में लांचिंग की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले समय में इसका ऑफिशियल टीजर भी जारी किया जा सकता है।