Oppo की तरफ से बीते अप्रैल में A3 Pro को लॉन्च किया गया था। ये लॉन्चिंग चीन में हुई थी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। BIS पर इसकी लिस्टिंग हो चुकी है लेकिन इसमें स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इससे पहले ये स्मार्टफोन संयुक्त अरब अमीरात की TDRA (टेलीकॉम एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की वेबसाइट पर भी देखा गया था, जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि इसे इंटरनेशनल मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स–
Oppo A3 Pro की संभावित डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो Oppo A3 Pro की लॉन्चिंग चीन में हो चुकी है। चीन के वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी। ये फोन FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 950 Nits की पीक ब्राइटनेस प्रोड्यूस करती है।
प्रोसेसर
ओप्पो A3 प्रो स्मार्टफोन का प्रोसेसर बहुत तगड़ा है इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 की क्षमता वाला प्रोसेसर दिया गया है जो इसे तगड़ी स्पीड देता है। इस स्मार्टफोन में एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैटरी कैपेसिटी
Oppo A3 Pro की बैटरी 5000mAh की है जिसके साथ आता है, 67W का SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट। ये बैटरी लोंग लास्टिंग बैकअप देने में सक्षम है, एक बार फुल चार्ज करके आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
कब होगा लॉन्च
Oppo A3 Pro को BIS लिस्टिंग पर देखा गया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी लांचिंग कौन सी डेट को हो रही है इसके बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है।