Oppo Enco Air 3 Pro हुआ सस्ता, मच गयी लूट, जानिए क्या है डिस्काउंट ऑफर

अगर आप भी एक अच्छे ईयर फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको Oppo Enco Air 3 Pro के ऑफर के बारे में जान लेना चाहिए। इस डिवाइस को अमेजॉन पर डिस्काउंट के तहत लिस्ट किया गया है। आपको बता दें जुलाई 2023 में Oppo की तरफ से इस इयरबड्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल्स:

Oppo Enco Air 3 Pro का डिस्काउंट ऑफर

Oppo Enco Air 3 Pro के डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस इयरबड्स को भारतीय बाजार में ₹5000 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Amazon पर ये डिवाइस ₹1000 के डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है। अमेजॉन पर इस डिवाइस को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस बात की कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गई है कि ये डिस्काउंट कितने दिनों के लिए लाया गया है, लेकिन आप एक अच्छी क्वालिटी का इयरबड्स ₹1000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट ऑफर की अधिक जानकारी के लिए Amazon की Official Website पर आपको विजिट करना होगा। 

Oppo Enco Air 3 Pro की डिजाइन है Apple के इयर पाड्स की तरह

देखने में Oppo Enco Air 3 Pro बिल्कुल एप्पल के इयरपॉड्स की तरह दिखता है। इसमें एक इन-इयर बड्स और एक छोटे आकार का चार्जिंग केस मिलेगा। इसके बॉस फाइबर से बने हैं। इसमें 12.4mm के ड्राइवर भी दिए गए हैं।

फीचर्स हैं दमदार

 Oppo Enco Air 3 Pro के फीचर्स बहुत ही शानदार है इसमें 49 डेसिमल तक ANC (एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन) का फीचर भी दिया गया है और यह 47 ms की लो लेटेंस के साथ काम करता है। इसमें स्थानिक ऑडियो तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। 

Oppo Enco Air 3 Pro की बैटरी भी काफी दमदार है एक बार फुल चार्ज करने वाली 30 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। आप 7 घंटे तक लगातार इन इयरबड्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।