Oppo F25 Pro बना Users की पहली पसंद, बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं खास फीचर्स

Oppo F25 Pro को लॉन्च हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दे ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फोन को F23 प्रो के मुकाबले 46.02% ज्यादा बेचा गया है, क्योंकि इसके कैमरे के साथ-साथ बहुत से फीचर्स एडवांस क्वालिटी के हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–

Oppo F25 Pro का कैमरा फीचर

Oppo F25 Pro में काफी हाई क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इस फोन ने एक नया रिकॉर्ड कमेंट कायम किया है। इस फोन के स्पेसिफिकेशंस भी काफी पसंद किया जा रहे हैं। ये फोन अपने आप में एक पूरा पैकेज है।

F Series ने सेट किये मार्केट में नये रिकॉर्ड

Oppo F Series ने मार्केट में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं 2016 में। F सीरीज का पहला स्मार्टफोन Oppo F1 प्लस लॉन्च किया गया था जिसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता था। इसके बाद इसका दूसरा स्मार्टफोन Oppo F3 प्लस लॉन्च किया गया था, जो 2017 में आया। इसमें डुअल फ्रंट स्नैपर जैसे फीचर्स थे।  2018 में इसके F7 मॉडल को लांच किया गया था, जिसमें AI Powered सेल्फी शूटर था। समय के साथ-साथ F सीरीज में लगातार सुधार किया जा रहा है। 

Oppo F25 Pro के फीचर्स

Oppo के F25 प्रो 5G मॉडल में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें तगड़ी कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलती है। इसके बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा है 64 मेगापिक्सल का। इसके साथ 32 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है, इसे 67 W के SUPERVOOC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। 

Oppo F25 Pro की कीमत

Oppo F25 Pro के 5G स्मार्टफोन की बात है तो आप इसे अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी कीमत है 28,999 रुपये, जिस पर आपको 70% पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है और उसके बाद आप इस फोन को 23999 में खरीद पाएंगे।