Realme GT7 की लॉन्चिंग से पहले हुआ कीमत और फीचर्स का खुलासा, जानिए डिटेल्स

जुलाई के महीने में रियलमी कंपनी की तरफ से उसके यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज आने वाला है। अगले महीने Realme GT7 के लांचिंग की उम्मीद की जा सकती है। ये फोन Home Market चीन में आ सकता है। डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। आईए जानते हैं लीक हुई डिटेल के अनुसार इसमें कौन-कौन से फीचर्स पाए जा सकते हैं–

Realme GT7 की संभावित प्राइस रेंज

चीन की Microblogging Site Weibo, पर टिप्स्टर पिकाचू की तरफ से शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार ये डिवाइस चीन में 3000 युआन यानि भारत के करीब 35,325 रुपये के साथ लॉन्च की जा सकती है। जिन यूजर्स को कैमरा परफॉर्मेंस के अलावा अच्छे फीचर्स का स्मार्टफोन चाहिए उनके लिए ये डिवाइस एक अच्छा विकल्प हो सकती है। 

लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT7 के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार इसमें जल्द लांच होने वाले वनप्लस एक 3 प्रो के अनुसार फीचर्स मिल सकते हैं इसका प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 गन 3 का होने वाला है और यह स्मार्टफोन 100 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है रियलमी में फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलेगी इसके अलावा इसमें डेडीकेटेड ग्रैफिक्स चिप और हिट होने से बचाव के लिए कूलिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। 

कब होगी लॉन्चिंग

लांचिंग की बात करें तो रियलमी GT6 का मॉडल आने वाले 20 जून को भारत सहित ग्लोबल बाजारों में लॉन्च हो सकता है। ऐसी संभावना है कि GT6 की तरह GT7 में भी कई दमदार AI फीचर्स भी मिल सकते हैं, जैसे कि AI नाइट विजन मोड, AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट लूप। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी लांचिंग जुलाई तक की जा सकती है।