Realme 12+ की कीमत कंपनी की तरफ से काफी कम की जा चुकी है, जिससे ग्राहकों में इस फोन को खरीदने के लिए होड़ मच चुकी है। ये एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है, जिसमें कई सारी खूबियां दी गई हैं। इसका सबसे खास फीचर है इसका कैमरा जो कि 50 एमपी का है। अगर आप सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं या आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसमें कैमरा क्वालिटी अच्छी हो तो आपको रियलमी 12 प्लस की नई कीमत के बारे में पता होना चाहिए। आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स–
Realme 12+ की डिस्प्ले है कमाल की
Realme 12+ की डिस्प्ले बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है इसमें 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट है 120 hz। इस डिस्प्ले पर आप टॉप क्वालिटी का वीडियो आराम से देख सकते हैं।
प्रोसेसर क्वालिटी
Realme 12+ का प्रोसेसर बी हाई क्वालिटी का है इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमंड सिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी हेल्प से ये फोन फास्ट वर्क कर सकता है। इस फोन में आप एक साथ कई एप्लीकेशन Use कर सकते हैं और आपका फोन हैंग भी नहीं होगा। हाई क्वालिटी के गेम्स के लिए ये फोन बहुत ही ज्यादा सपोर्टेबल है।
कैमरा है कमाल का
बात करें कैमरा की तो Realme 12+ के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा है 50 एमपी का। इसमें 8 एमपी का एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इन दोनों कैमरों को सपोर्ट करता है 2 एमपी का एक और कैमरा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट साइड में 16 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी पॉवर और स्टोरेज कैपेसिटी
बैटरी पावर की बात करें तो इस डिवाइस में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा जिसकी हेल्प से कम समय में ये बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इस फोन के स्टोरेज ऑप्शन में आपको 8GB का वर्चुअल RAM सपोर्ट और टोटल 16GB का RAM स्टोरेज विकल्प मिलेगा।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन का डिस्काउंट ऑफर
Realme 12+ के 5G स्मार्टफोन का रियल प्राइस है 23,999 रुपये, लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के तहत आपको इस स्मार्टफोन पर 16% की छूट मिल जाएगी। इसके बाद आप ये फोन मात्र 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस पर 18,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।