Realme C65 के फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग, जल्द दिख सकता है भारत में

Realme C65 को कंपनी ने वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दे ये C-Series का एक नया स्मार्टफोन है। ये LTE-ओनली हैंडसेट है जिसमें मीडियाटेक हेलिओ G85 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी से लेकर कैमरा सभी कुछ बहुत ही आकर्षक है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही कंपनी इस सीरीज के फोन को भारत में भी उतार सकती है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–

Realme C65 की वियतनाम में कीमत

  • Realme C65 के तीन वेरिएंट वियतनाम में लॉन्च किए गए हैं 6GB RAM में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत है VND 36,90,000 (लगभग 12,350 रुपए) । 
  • इसके दूसरे वेरिएंट में 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत है VND 42,90,000( लगभग 14,360 रुपये)। 
  • इसके तीसरे वेरिएंट में 8GB की RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत है VND 47,90,000( लगभग 16,034 रुपये)। 

क्या हैं फीचर्स

Realme C65 के फीचर्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर सब कुछ बहुत दमदार है। इसमें 625 निट्स पीक ब्राइटनेस उत्पन्न करने वाली 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट है 90 hz और ये डिस्प्ले 1604 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रोड्यूस करती है। 

Realme C65 की प्रोसेसर कैपेसिटी

बात करें प्रोसेसर की तो इसमें Mali G52 GPU के साथ मीडियाटेक हेलिओ G85 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। इसका प्रोसेसर इतना दमदार है कि आप इस फोन में एक साथ कई अप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। 

कैमरा है कमाल का

फोटोग्राफी के लिए Realme C65 के इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ AI लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल जाएगा। कैमरे के जरिए आप हाई क्वालिटी की पिक्चर्स और वीडियो क्लिक कर सकते हैं। 

Realme C65 की बैटरी है दमदार

Realme C65 में 5000mAh की बैटरी का Use किया गया है जो 45W के SuperVooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम समय में ये चार्जर आपकी बैटरी को फुल चार्ज करेगा और आप पूरे दिन फोन का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।