Realme GT 6T ने स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होते ही मचाया तहलका, जानिए क्या होंगी खूबियां

Realme GT 6T को 22 मई 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च होते ही इसने स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचा दी है। इसका प्रोसेसर बहुत ज्यादा तगड़ा है। दरअसल इस फोन को कंपनी की तरफ से उन यूजर्स के लिए लांच किया गया है, जो गेमिंग करते हैं। इसकी डिस्प्ले से लेकर कैमरा क्वालिटी सब कुछ Number-1 है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स–

Realme GT 6T का तगड़ा प्रोसेसर

Realme GT 6T के स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 + G3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को गेमिंग के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आप इसमें गेमिंग हाई क्वालिटी की गेमिंग आसानी से खेल सकते हैं। 

डिस्प्ले है कमाल की

Realme GT 6T फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की LTPO कर्व्ड अमोलेड की पैनल डिस्प्ले दी गई है। इसका रिजॉल्युशन है 2789×1264 पिक्सल। ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस कर सकती है। इतना ही नही डिस्प्ले 6000 nits का पीक ब्राइटनेस उत्पन्न करने में सक्षम है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Viktus 2 का प्रोटेक्शन भी मिला है।

कैमरा फीचर्स

Realme GT 6T का कैमरा काफी दमदार है। इसके रियर साइड में 50MP का SONY LYT 600 का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है। इसे सपोर्ट करने के लिए इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस बी शामिल है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। 

बैटरी कैपेसिटी

Realme GT 6T की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5500 माह की दमदार बैटरी दी गई है जो 120 वाट के SUPER VOOC चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP 65 की रेटिंग भी मिलती है। 

क्या है कीमत

Realme GT 6T की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत है 31,999 रुपये। RAM वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं। पूरी डिटेल्स के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा।