20 जून को होगी Realme GT6 की लॉन्चिंग, जानिए इसके खास फीचर्स की डिटेल्स

पिछले कुछ दिनों पहले Realme कंपनी के प्रेसिडेंट की तरफ से Realme GT6 की लांचिंग की तारीख का खुलासा किया गया था। ऑफीशियली ये जानकारी मिल रही है कि इसे 20 जून को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन इस स्मार्टफोन की एंट्री भारत में भी होगी। इसके अलावा ये स्मार्टफोन इंडोनेशिया, इटली, स्पेन, मलेशिया, थाईलैंड, मेक्सिको, पोलैंड, ब्राजील, फिलिपिंस, सऊदी अरब और अन्य ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध होगा। इसकी खासियतों के बारे में बात करें तो उसने तगड़ा प्रोसेसर और हाई क्वालिटी का कैमरा दिया गया है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स–

Realme GT6 का प्रोसेसर

कम्पनी की तरफ से अभी तक ग्लोबली Realme GT6 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लीक्ड रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आ रही है कि इसका प्रोसेसर Snapdragon 8S Gen3 पर बेस्ड हो सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में AI सपोर्टेड फोटोग्राफी के फीचर्स भी दिए जाएंगे।

क्या होगी संभावित कीमत? 

Realme GT-Series के इस स्मार्टफोन की कीमत Realme GT 6T से ज्यादा होगी, जो पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। Realme GT 6T की कीमत 30,999 से 39,999 रुपये है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme GT6 लगभग 40,000 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस के साथ लॉन्च हो सकता है। 

Realme GT- Series फोन्स की हो रही है धड़ाधड़ लॉन्चिंग

Realme GT- Series के फ्लैगशिप के स्मार्टफोन चीनी बाजार में लगातार लॉन्च किया जा रहे हैं। इस ब्रांड के फ्लैगशिप की रिलीज का खुलासा नहीं किया गया है। दिसंबर 2023 GT5 Pro के स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। अभी तक GT सीरीज केवल चीनी मार्केट तक ही सीमित रहा। Realme GT3 एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन था जिसे जुलाई 2023 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। आपको बता दे कि ये GT सीरीज का आखरी फोन था जो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। Realme GT 6 को बड़े स्तर पर ग्लोबल मार्केट में लाया जा रहा है।