Realme P1 5G पर लॉन्चिंग से पहले आ गयी खुशखबरी, मिलेगा ₹2000 का डिस्काउंट, जानिए क्या है डिस्काउंट ऑफर

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि Realme P1 5G को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा लेकिन लॉन्चिंग से पहले इस पर अर्ली बर्ड सेल ऑफर की घोषणा कर दी गई है। रियलमी की अपकमिंग सीरीज P है जिसमें दो फोन शामिल होंगे Realme P1 5G और Realme P1 5G स्मार्टफोन। P का मतलब हम पावर से लगा सकते हैं। ये मिड-रेंज सेगमेंट का दमदार फोन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं क्या है ऑफर? 

पहले ही दिन मिलेगी ₹2000 तक की छूट

15 अप्रैल को रियलमी P सीरीज लॉन्च होने जा रही है। ये लॉन्चिंग रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। इस दौरान ग्राहक Realme P1 5G के अलग-अलग वेरिएंट पर ₹2000 तक का कूपन डिस्काउंट ले सकते हैं। जिससे ग्राहकों को इस फोन को ₹2000 की बचत हो सकती है। 

क्या होंगे रियल प्राइज? 

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट जारी किया, जिसमें Realme P1 5G की कीमत को लेकर हिंट मिल रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि ऐसा लगता है Realme P1 5G की कीमत 14,999 रुपये होगी। ये तस्वीर फोन के फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की है जिसमें इसका 4GB वेरिएंट शो कर रहा है। 

कैसा होगा डिस्प्ले

Realme P1 5G के स्मार्टफोन में 6.67 इंच का की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी जो 120 हज का रिफ्रेश रेट प्रोड्यूस करती है। ये डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन ओर 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाला होगा। अगर आप इसका धूप में इस्तेमाल करेंगे तो भी आपको अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। 

कंपनी ने जारी की टीजर इमेज

कंपनी की तरफ से टीजर इमेज भी जारी की गई है, जिसमें ये बताया गया है कि ₹15000 से कम में मिलेगा सबसे तेज चिपसेट। यानि लॉन्चिंग से पहले ही ये खुलासा कर दिया गया है कि इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डायमंसिटी 7050 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। ये सेगमेंट का सबसे फास्ट प्रोसेसर है।