लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme P1 Series लॉन्च कर दी है। इसके तहत रियलमी P1 5G और रियलमी P1 प्रो 5G को लांच किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक खूबियां दी गई हैं। इसके फीचर्स बहुत कमाल है के हैं। दोनों फोन की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इन दोनों स्मार्टफोन में फास्टेस्ट चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है और इसकी कीमत भी बजट के अंदर है। अगर आपका बजट भी कम है तो आप आसानी से ये फोन खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल्स:
Realme P1 Series में मिलेगा Rainwater Touch Support
Realme P1 Series के स्मार्टफोन में Rain-Water Touch Support का नया फीचर देखने को मिलेगा। इस फीचर के जरिये बारिश की बूंदे फोन की स्क्रीन पर पड़ने पर भी आपके फोन का टच काम करता रहेगा। अक्सर फोन में ऐसा देखा गया है की बारिश की बूंदे पड़ने पर कुछ समय के लिए स्क्रीन का टच काम नहीं करता, लेकिन आपको इस सिरीज के फोन्स में ऐसा एक्सपीरियंस नहीं मिलने वाला है।
Realme P1 Series के स्मार्टफोन्स में मिलेगा 3 साल का एंड्रॉयड और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट
Realme का दावा है कि उसके नए स्मार्टफोन में आने वाले 3 सालों तक एंड्रॉयड अपडेट्स और आने वाले 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। जिसका अर्थ ये हुआ कि आपका इस सीरीज के स्मार्टफोन्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर बेस्ड होंगे और आपकी सेफ्टी भी अपडेटेड रहेगी।
Realme P1 Series के स्मार्टफोन्स के Specifications और Features
Realme P1 Series के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रियलमी P1 5G स्मार्टफोन में 120 hz के रिफ्रेश रेट की 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए बेस्ट प्रोसेसर है। इसकी बैटरी क्षमता है 5000mAh और इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी मिलता है. कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के शौकीनो के लिए इस स्मार्टफोन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है। साथ ही इसे सपोर्ट करने के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा।
अब बात आती है रियलमी P1 प्रो 5G स्मार्टफोन की तो इसमें स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 1 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए आपका फोन फास्ट स्पीड से चलेगा। इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की है इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का है। इसके अलावा इसमें 8 एमपी का सपोर्टेड कैमरा दिया गया है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
Realme P1 Series की कीमत
बात करें कीमत की तो रियलमी पी 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। 6GB RAM वेरिएंट की कीमत है 14,999 रुपए वही 8GB RAM वेरिएंट की कीमत है 16,999 रुपये।
रियलमी 3 प्रो 5G स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। 8GB RAM वेरिएंट की कीमत है 19,999 रुपए और इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 20,999 रुपये। इसके रेड लिमिटेड वेरिएंट की बिक्री 22 अप्रैल शाम 6:00 बजे से 8:00 तक चलेगी।