Realme Pad 2 हुआ इंडिया में लॉन्च! मिलेगी 8360 mAh की पावरफुल बैटरी, जानिए क्या है कीमत

आज यानी 15 अप्रैल 2024 को रियलमी में भारत में अपनी कई डिवाइसेज लॉन्च किए हैं।  रियलमी की नई P-Series तो लॉन्च हुई है साथ ही Realme Pad 2 को भी लॉन्च किया है। ये टैबलेट के मुकाबले में बड़ी स्क्रीन के साथ आता है और इसमें बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके फीचर्स भी काफी कमाल के हैं। इसे कंपनी की तरफ से LTE और wifi Only वेरिएंट पर पेश किया गया है। आईए जानते हैं रियलमी के नेक्स्ट जेनरेशन टैबलेट की पूरी डिटेलिंग

Realme Pad 2 की डिस्प्ले

अडेप्टिव रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आने वाली ये डिस्प्ले 11.5 इंच की है। इसमें ब्लू लाइट प्रोटेक्शन का फीचर भी देखने को मिलेगा, जिसके जरिए रात के समय Pad का Use करने पर आपकी आंखें सुरक्षित रहेगी। इसका रेजोल्यूशन है 120Hz 2K। 

प्रोसेसर

Realme Pad 2 के प्रोसेसर की बात करें तो इस टैबलेट में मीडियाटेक हेलिओ G99 का प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर इसे फास्ट चलाने में तो हेल्प करता है ही है साथ ही आप इसमें फास्ट गेमिंग के फीचर का भी आनंद दे सकते हैं। 

Realme Pad 2 का स्टोरेज

Realme Pad 2 के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं पहला है 6GB RAM वेरिएंट जिसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। दूसरा है 8GB का राम वेरिएंट जिसमें 256GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। आप इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 

बैटरी कैपेसिटी

बात करें बैटरी की तो Realme Pad 2 में 8360mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसके साथ 36 वाट का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसके जरिये कम समय में आप बैटरी को फुल चार्ज कर सकते हैं और आपको बैटरी लंबा बैकअप देगी। 

Realme Pad 2 की कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस टैबलेट के बैक में 8MP का AI कैमरा देखने को मिल जाएगा और सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 5 MP का कैमरा दिया जाएगा। 

क्या है कीमत

Realme Pad 2 के वाई-फाई Only वेरिएंट को 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, वही 4G LTE वेरिएंट के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं 6GB RAM वेरिएंट की कीमत है 19,999 रुपए और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत है 22,999 रुपये। इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। जहां पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा इसकी सेल 19 अप्रैल को दिन के 12:00 से शुरू होगी।