Redmi Note 13 Pro पेश होगा नये अवतार में, 1 घंटे में बनाया टॉप सेलिंग रिकॉर्ड

Redmi Note 13 Pro को जनवरी 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च करते समय इसके तीन कलर वेरिएंट पेश किए गए थे। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च हो सकता है। 91mobiles से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार जल्द ही कंपनी इस मॉडल का नया कलर वेरिएंट मार्केट में उतार सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी कलर वेरिएंट की डिटेल्स बताएंगे। इससे पहले आप जान लें कि फोन के लांच होने के बाद इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। मात्र 1 घंटे के अंदर 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस स्मार्टफोन को खरीदा था। 

Redmi Note 13 Pro के नये कलर वेरिएंट की खासियत

टिप्स्टर सुधांशु की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार भारत का पॉपुलर ब्रांड रेडमी अपने नोट 3 प्रो मॉडल के ग्रीन कलर वेरिएंट को जल्द ही पेश कर सकता है। हालांकि अभी कलर की फाइनल जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन शेयर की गयी तस्वीरों में हरे रंग के अलग-अलग शेड्स देखने को मिल रहे हैं जैसे कि फॉरेस्ट ग्रीन, मिंट ग्रीन, ओलिव ग्रीन और सेज ग्रीन। 

लॉन्चिंग के समय आये थे तीन कलर वेरिएंट

लॉन्चिंग के समय Redmi Note 13 Pro के तीन कलर ऑप्शन कोरल पर्पल, आर्कटिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर लॉन्च किये गए थे और ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन के फीचर्स में कोई भी अंतर नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार जब रेडमी नोट 13 प्रो को लांच किया गया था तो लॉन्च होते ही इसकी पापुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि 1 घंटे के अंदर इसे चार लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा था। 

Redmi Note 13 Pro की खासियतें

रेडमी नोट प्रो की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की FHD + 120 hz अमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाएगी, जिसका पिक ब्राइटनेस लेवल होगा 1800 nits। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen2 SoC का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये 12 जीबी RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 

कैमरा क्वालिटी

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए Redmi Note 13 Pro का प्राइमरी कैमरा 200 एमपी का है जिससे हाई क्वालिटी की पिक्चर्स खींची जा सकती है। इसे सपोर्ट करने के लिए 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ दो एमपी का मैक्रो कैमरा भी देखने को मिलता है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 

क्या है प्राइस रेंज

प्राइस रेंज की बात करें तो अलग-अलग रैम वेरिएंट के अकॉर्डिंग इसके प्राइस भी अलग-अलग होंगे।  इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं–

  • 8GB RAM +128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 24999 रुपये। 
  • 8GB RAM +256GB इंटर्नल स्टोरेज वाला फोन आधिकारिक वेबसाइट पर 26,999 रुपये में लिस्टेड है। 
  • 12GB RAM +256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 28,999 रुपये। 

आप अपने बजट रेंज और आवश्यकता के अनुसार वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं।