Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition लॉन्च हुआ धमाकेदार फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।  इसमें न सिर्फ आपको दमदार बैटरी देखने को मिलेगी बल्कि इसका कैमरा भी काफी पावरफुल होने वाला है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी का ये मॉडल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आईए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी के इस मॉडल की खासियतों की डिटेल–

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition की खूबियां

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition की सबसे खास बात ये है कि इसमें एयरटेल कस्टमर को रिचार्ज के लिए 750 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन एयरटेल 5G सिम लॉक्ड है। इसे खरीदने के बाद कम से कम 18 महीने के लिए इसमें एयरटेल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर कोई और सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। यही वजह है कि इस सैमसंग गैलेक्सी F15 5G एयरटेल एडिशन के नाम से जाना जा रहा है। फोन खरीदने के बाद ग्राहकों को 50 GB का डाटा कूपन भी मिलेगा। 

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition के तीन वेरिएंट्स और उनकी कीमत

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition के तीन RAM वेरिएंट्स लॉन्च किये गए हैं। पहले 4GB RAM वेरिएंट जिसकी कीमत है 12,999 रुपये, दूसरा 6GB RAM वेरिएंट जिसकी कीमत है 14,499 रुपये और तीसरा 8GB RAM वेरिएंट जिसकी कीमत है 15,999 रुपये। आपको बता दे इन तीनों रैम वेरिएंट्स में 128GB की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिल सकती है। 

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition का ऑपरेटिंग सिस्टम

सैमसंग गैलेक्सी F15 5G स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है, जो 1 यूआई के साथ दिया गया है। ये स्मार्टफोन 4 साल के OS अपग्रेड के साथ आता है। इसे एंड्राइड 18 के लिए रेडी किया गया है और इसमें 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिल रहा है। 

अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी के इस मॉडल के कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसे सपोर्ट करने के लिए 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड और दो एमपी का मैक्रो कैमरा लेंस भी मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये दो दिन तक का बैकअप दे सकती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की FHD प्लस इंफिनिटी ‘यू’ डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट है 90hz।