स्टूडेंट और वर्किंग के प्रोफेशनल के लिए बेहतरीन स्कीम के साथ Samsung ने लॉन्च किया नया लैपटॉप

Samsung: सैमसंग ने बाजार में नया लैपटॉप लांच किया है. नए लैपटॉप को कंपनी ने Samsung Galaxy Book 4 के नाम से लांच किया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में तमाम आधुनिक तकनिक और सुविधाओं का इस्तेमाल किया है जिससे यूजर्स को कंफर्ट हो. 16 इंच के फुलएचडी डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में AMOLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है.

16GB LPDDR4x RAM और 512 GB NVMe SSD स्टोरेज भी है. 720p HD कैमरा दिया गया है जिससे यूजर्स वीडियो कॉल्स का भी आनंद ले सकते हैं. वर्किंग क्लास के लिए ये काफी उपयोगी है क्योंकि इसमें प्रोफेशनल कीबोर्ड है जिसमें नूमेरिक कीबोर्ड भी शामिल किया गया है. Intel Core 5 और Core 7 के रुप में फिलहाल 2 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. इसमें साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं और Dolby Atmos का सपोर्ट भी है.

Samsung Galaxy Book 4:- कीमत

  • कंपनी ने इस लैपटॉप को ग्रे और सिल्वर रंग में बाजार में उतारा है.
  • Core 5 वेरिएंट की कीमत 70,990 रुपये है. इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है.
  • Core 7 की कीमत 85,990 रुपये है. इसमें 16 जीबी रैम है.

Samsung Galaxy Book 4:- अन्य फीचर्स

  • लैपटॉप का वजन 1.55 किलोग्राम है.
  • साउंड के लिए डॉल्बी एटम्स का सपोर्ट है.
  • कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें HDMI, USB Type-C, USB3.2 पोर्ट दिया है.
  • एक MicroSD कार्ड रीडर, Bluetooth v5.2 और Wi-Fi 6 सपोर्ट भी है.
  • इसकी बैटरी 54 Wh की है जो 45 W USB Type-C चार्जर के साथ दी गई है.

कैसे और कहां से खरीदें ?

  • लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर स्टोर से खरीदा जा सकता है.
  • कंपनी 5 हाज कैशबेक ऑफर भी दे रही है.
  • उपभोक्त 2 साल की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
  • स्टूडेंट्स के लिए 10 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर भी है.

सबसे बड़ी विशेषता

इस समय चाहे स्टूडेंट हों या वर्किंग प्रोफेशनल सभी के लिए लैपटॉप काफी अहम है. बिना लैपटाप के न ही कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ाई हो पाती है और न ही ऑफिस में काम. लेकिन स्टूडेंट या फिर जिन लोगों ने नई नौकरी शुरु की है उनके पास फाइनेंस की दिक्कत हो सकती है. जिसकी वजह से वे चाहकर भी नया लैपटॉप नहीं खरीद पा रहे होंगे.

ऐसे में सैमसंग (Samsung) के द्वारा लांच इस नए लैपटॉप के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा काफी मददगार है. उपभोक्ता को कंपनी 2 साल तक नो कॉस्ट ईएमआई पर लैपटॉप दे रही है. बता दें कि नो कॉस्ट ईएमआई का अर्थ है आसान ईएमआई सुविधा है जिसमें यूजर्स अपने मुताबिक ईएमआई तय करते हैं और उन्हें इसके लिए कोई अतिरिक्त शु्ल्क नहीं देना होगा.

ये भी पढ़ें- POCO M6 Pro देगा महंगे स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर, मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानिए क्या है कीमत