Sharp Aquos R9 हुआ लॉन्च, जानिए ये तगड़ा फोन किन खूबियों के साथ आएगा

Sharp Aquos R9 को जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शार्प कॉरपोरेशन ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल में न सिर्फ तगड़े स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे बल्कि इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी होगी। इस फोन ने मिलिट्री ग्रेट सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है। आईए जानते हैं दमदार फोन के फीचर्स की पूरी डिटेल्स:

Sharp Aquos R9 की बॉडी इतनी मजबूत की हैरान रह जाएंगे

Sharp Aquos R9 को MIL-STD-810G*5 की रेटिंग्स प्राप्त हैं। ये एक मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन है जो ये प्रूफ करता है कि ये स्मार्टफोन कितना मजबूत है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन को IPX5, IP6X, और IPX8 की रेटिंग के साथ आता है जिससे ये स्पष्ट होता है कि ये स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ, शॉक प्रूफ और डस्ट प्रूफ है। ऐसा माना जा रहा है अगर ये स्मार्टफोन पत्थर से भी टकराएगा तो इससे कोई भी क्षति नहीं पहुंचेगी। 

कैसा होगा कैमरा

Sharp Aquos R9 के कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर 50.3 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरा 50.3 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और रील्स के लिए इसमें 50.3 एमपी का फ्रंट कैमरा आता है, जिसके जरिए अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स कैप्चर की जा सकती हैं। 

क्या है स्पेसिफिकेशन

Sharp Aquos R9 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस प्रो डिस्पले है। जिसका रिफ्रेश रेट है 240 hz और ये डिस्प्ले 1500 निट्स की पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। 

प्रोसेसर है कमाल का

Sharp Aquos R9 के प्रोसेसर की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर काम करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, इसके जरिए फोन को तेज स्पीड से चलाया जा सकता है। 

बैटरी पॉवर

Sharp Aquos R9 में लंबा पावर बैकअप देने वाली 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ये बैटरी काम समय में चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम है।