Sony PS 5 Pro को गेमिंग के दीवानों के लिए जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है जब से Sony PS 5 लांच हुआ सभी की नजरे नेक्स्ट जेन कंसोल पर टिकी हुई थी, जो PS5 से भी ज्यादा पावरफुल हो सकता है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Sony PS 5 Pro को बहुत जल्द लांच कर सकती है। Sony Developers ने अभी जल्द ही यह जानकारी दी थी कि कंपनी अपकमिंग प्लेस्टेशन के कंपैटिबल गेम्स बना रही है। ये स्पष्ट हो चुका है कि जल्द ही नया गेमिंग कंसोल लॉन्च किया जा सकता है!
Sony PS 5 Pro का दमदार GPU और CPU
Sony PS 5 Pro के बारे में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी कंपनी ने डेवेलेपर्स को रे ट्रेसिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने के लिए गेम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। आने वाली लिस्ट में इसका कोड नाम भी आ रहा है जिसे ट्रिनिटी के नाम से जाना जा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ps5 प्रो में दमदार GPU और CPU हो सकता है, जिसकी वजह से गेम्स पहले से ज्यादा फ्रेम रेट पर चल सकते हैं।
Sony PS 5 Pro में 4K की स्पीड से Run होंगे गेम्स
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सोनी एक नया Sony PS 5 Pro एनहैंस्ड कंसोल ला सकता है, जिसमें ग्राफिक के साथ 4K में कांस्टेंट और 60 FPS मिल सकते हैं। इसमें आपको नेक्स्ट लेवल का गेमिंग एक्सपीरियंस हो सकता है।
कब होगी लॉन्चिंग
Sony PS 5 Pro के लांचिंग की बात करें तो लीक्स में ये जानकारी स्पष्ट हो रही है कि इस साल के अंत तक ये भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। लांच होने के बाद इसे लोग काफी पसंद करेंगे। खासतौर पर जो लोग गेमिंग करते हैं उनके लिए एक बेस्ट डिवाइस हो सकती है।