अब कैमरा सेंट्रिक फोन खरीदना होगा और भी आसान, लॉन्च होने जा रही है Xiaomi 14 की पहली सेल

शाओमी भारत की जानी-मानी और विश्वसनीय फोन निर्माता कंपनी है, जिसके लेटेस्ट फोन Xiaomi 14 की पहली सेल आज दोपहर 12:00 से शुरू हो जाएगी। इसके बाद इसे mi.com, शाओमी के रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट/अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन आसान EMI पर भी उपलब्ध होगा।  सेल लाइव होने के बाद इस पर आप डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल–

दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Xiaomi 14 की पहली सेल

शाओमी 14 की पहली सेल आज दोपहर 12:00 से शुरू होगी।  इसके बाद ग्राहक इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस पर कंपनी की तरफ से EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसके तहत इसे मात्र 2916 रुपए की मासिक EMI पर खरीदा जा सकता है। 

बैंक के कार्ड पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट

कंपनी की तरफ से बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप इस स्मार्टफोन को आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करके खरीदेंगे तो इस पर आपको ₹5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसी कार्ड वाले ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।  इस स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी की तरफ से 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है। 

उठाएं एक्सचेंज ऑफर का लाभ

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है जो बेहतर कंडीशन में है, तो MI एक्सचेंज के तहत आप चुनिंदा डिवाइस पर ₹5000 के एडिशनल डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। 

दमदार प्रोसेसर से लैस है Xiaomi 14

शाओमी 14 का प्रोसेसर बहुत ही दमदार हैह।  इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला प्रोसेसर दिया गया है, जिसके जो इसे फास्ट स्पीड प्रदान करता है। 

कमाल की डिस्प्ले क्वालिटी जो कर देगी दीवाना

शाओमी 14 की डिस्प्ले बहुत कमाल की रहने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट होगा 120hz। इसमें आपको 6.36 इंच की LTPO अमोलेड डिस्पले मिल जाएगी। ये डिस्प्ले 68 बिलियन कलर को सपोर्ट करती है। 

कैमरा क्वालिटी

बात करें कैमरा की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाएगा, जिनकी क्षमता होगी 50 एमपी की। इस फोन के बैक साइड में 50 एमपी का OIS कैमरा, 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50 एमपी का टेलीफोटो सेंसर मिल जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

क्या होगी कीमत

Xiaomi 14 की पहली सेल के दौरान कंपनी इस फोन को 69,999 रुपये में लिस्ट कर रही है। अगर किसी भी ग्राहक के पास फोन को खरीदने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है तो वो इसे EMI पर भी खरीद सकता है। शाओमी 14 के 12 जीबी रैम वेरिएंट को इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें आपको ब्लैक, व्हाइट और जेड ग्रीन कलर विकल्प मिल जाएंगे।