POCO कंपनी की तरफ से Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस बात की जानकारी मिल रही है भारत की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी वेबसाइट से जहां इस फोन को Spot किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के बारे में बहुत सी इंपोर्टेंट इनफार्मेशन सामने निकल कर आ रही है और ये माना जा रहा है कि ये Redmi Note 13R का Re-Branded वर्जन हो सकता है। BIS वेबसाइट पर इसे मॉडल नम्बर 24065PC95 से स्पॉट किया गया है। आईए जानते हैं इसकी संभावित फीचर्स की डिटेल्स–
Poco M6 Plus 5G का डिस्प्ले
Poco M6 Plus 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसका डिस्प्ले 6.79 इंच का होने वाला है, ये एक LCD डिस्प्ले होगा जो HD+ रिजोल्युशन का होगा। ये स्मार्टफोन 550 nits की पीक ब्राइटनेस उत्पन्न करने वाली होगी। साथ ही इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट हो सकता है 90Hz से 120Hz तक।
कैसी होगी कैमरा क्वालिटी
कैमरे की बात करें स्मार्टफोन में रियल साइड में 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ ही इसे सपोर्ट करने के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखा जा सकता है।
कैसा होगा प्रोसेसर
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 का चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर इस फास्ट रन करने में काफी हेल्प करता है।
बैटरी कैपेसिटी
पोको के M6 Plus 5G मॉडल की बैटरी 5000 mAh की हो सकती है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आ सकती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट HyperOS पर रन करने वाला होगा। बैटरी कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी।
कब होगी लॉन्चिंग
Poco M6 Plus 5G की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं शेयर की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसकी लांचिंग की डिटेल शेयर कर सकती है।