ये हैं Nokia के टॉप 3 फीचर फोन्स, जो जीत लेंगे आपका दिल, कीमत जानकर कहेंगे Oh Wow! 

Nokia के फोन पिछले कई सालों से काफी पसंद किया जा रहे हैं। अगर आप अपना पुराना फोन बदलकर नया फोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि कम बजट में एक अच्छा फीचर फोन कैसे ख़रीदे, तो नोकिया के पास आपके लिए बहुत से ऑप्शंस मौजूद हैं। इसके बहुत से फीचर फोन है जो कम बजट में आते हैं। आईए जानते हैं नोकिया के टॉप 3 फीचर फोन्स की डिटेल्स–

Nokia 150 2020 मॉडल

Nokia 150 के 2020 के मॉडल की डिस्प्ले 2.40 इंच की है और इसका रिजोल्यूशन है 240 x 320 पिक्सल। इसमें 4MB की RAM और 4 MB  का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. आप इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन की बैटरी है 1020 mAh की क्षमता की। इस फोन में सीरीज 30 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे Black, Red और Cyan. इसकी शुरुआती कीमत है 2,399 रुपये। 

Nokia 3310 फीचर फोन

अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए नोकिया का ये मॉडल भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसकी डिस्प्ले 2.40 इंच की है। इसका रेजोल्यूशन है 240×320 पिक्सल का। इसमें 4MB का RAM स्टोरेज और 12 MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी के कार्ड के द्वारा एक्सटेंड भी किया जा सकता है। इसकी बैट्री कैपेसिटी है 1200 mAh की। फोन में चार कलर ऑप्शन आते हैं डार्क ब्लू, येलो, वॉर्म रेड और ग्रे। इसकी कीमत है 3 699 रुपये।

Nokia 5310 फीचर फोन

नोकिया के इस मॉडल की डिस्प्ले है 2.40 इंच की। इसका रेजोल्यूशन है 240 x 320 पिक्सल का। इसमें 8MB की RAM और 16 MB का स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोन को पावरफुल बनने के लिए 1200 mAh की बैटरी दी गई है। इसका प्रोसेसर सीरीज 30 प्लस का है। इसकी कीमत शुरू होती है 3449 रुपये से। 

जिन लोगों का बजट कम है और जो लोग केवल कॉल करने के लिए ही फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए ये तीनों फीचर फोन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।