थिएटर जैसी साउंड क्वालिटी के साथ आयेंगे Apple के ये ऑडियो प्रोडक्ट्स, जानिए फीचर्स की डिटेल्स

Apple अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आने वाली 30 अप्रैल को एप्पल कंपनी की तरफ से दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे जिनका नाम होगा Beats Solo 4 और Beats Solo Buds। एप्पल यूजर्स इस गैजेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके प्रोमो वीडियो ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं इनके फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Apple का Beats Solo 4 होगा जबरदस्त

Apple के Beats Solo 4 में शानदार फीचर्स दिए जाएंगे।  लीक हुई खबरों के मुताबिक इसमें पर्सनलाइज्ड स्पेशल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग जैसी टेक्नोलॉजी मिलने वाली है। ये कांबिनेशन यूजर्स को थिएटर जैसा साउंड एक्सपीरियंस दे सकता है। इतना ही नहीं इस गैजेट में यूजर्स के सिर के मूवमेंट के अनुसार 360 डिग्री का साउंड इफेक्ट मिल सकता है।

Beats Solo 4 की कीमत

Beats Solo 4 में यूजर्स के कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें कुशन का Use किया गया है, जिससे यूजर्स को कंफर्ट रहेगा। इसकी बैटरी भी काफी तगड़ी है एक सिंगल चार्ज पर ये 50 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। 10 मिनट की चार्जिंग में ये 5 घंटे का प्लेबैक टाइमिंग दे सकता है। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 199 डॉलर होने वाली है और ये 2 May से Selling के लिए उपलब्ध रहेगा। 

Beats Solo Buds के संभावित फीचर्स

Beats Solo Buds के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कंपनी ने इसके in-buds में डुअल लेयर ट्रांसड्यूसर का फीचर दिया है, जो ऑडियो डिस्टॉर्शन को कम करने में हेल्प करेगा और यूजर्स को देगा डीटेल्ड साउंड। इसके अलावा यूजर्स को इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन की सुविधा भी मिलेगी, जिससे क्लियर कॉलिंग होगी और नॉइस बिल्कुल नहीं आएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें क्लास वन का ब्लूटूथ सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। एक सिंगल चार्ज पर आपको इसमें 18 घंटे तक का बैकअप मिल जाएगा। इसकी कीमत है 79.99 डॉलर जो भारतीय रुपयो के हिसाब से 6,700 रुपये हो सकता है।