Nothing Phone 3 का ये फीचर होगा iPhone 15 Pro जैसा, जानिए कब होगी लॉन्चिंग

नथिंग कंपनी के सीईओ कार्ल पेई की तरफ से सोशल मीडिया चैनल X पर एक पिक्चर शेयर की गई है, जिसके अनुसार कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। पेई की तरफ से क्विक सेटिंग मेन्यू को री रिजाइन करने वाली पिक्चर्स को शेयर किया गया है।  तस्वीरों के जरिए ये दिखाया गया कि Nothing Phone 3 एक नए बटन के साथ जुड़कर अलग लुक रख सकता है। आईए जानते हैं इसकी संभावित डिजाइन और लांचिंग की पूरी डिटेल्स

Nothing Phone 3 का एक्शन बटन होगा iPhone 15 Pro की तरह

शेर की गई तस्वीरों को देखने से ये लगता है कि Nothing Phone 3 स्मार्टफोन के दाएं तरफ पावर बटन और बाई तरफ वॉल्यूम बटन होंगे। ये डिजाइन नथिंग फोन 2 और 2A के जैसी है, लेकिन पावर बटन के ठीक नीचे एक एडिशन बटन भी देखने को मिल सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें आईफोन 15 सीरीज की तरह एक्शन बटन मिल सकती है। ये एक शॉर्टकट बटन होती है जिसके जरिए स्पेसिफिक एक्शन लिया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में अभी सिर्फ संभावनाएं ही जताई जा रही है। 

डिजाइन हुई लीक

पेई की तरफ से लीक की गई रिपोर्ट के अनुसार इसकी डिजाइन काफी आकर्षक होने वाली है जो कि पिछले साल जुलाई में लॉन्च किए गए हैंडसेट Nothing Phone 2 से मिलती-जुलती हो सकती है। हालांकि डिजाइन भी संभावित है, इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। नथिंग के इस नए मॉडल में वाई-फाई टॉगल का आकार कम हो सकता है और इसमें एक नया मोबाइल डाटा टॉगल पेश किया जा सकता है। 

कीमत की डिटेल्स

बात करें कीमत की तो इसे 12000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एंट्री लेवल स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन लांच होने के बाद लोगों को काफी पसंद आने वाला है क्योंकि आईफोन जैसे संभावित फीचर्स और कम कीमतें इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं।