20 मई को आ रहा है Vivo का ये तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स

20 मई को Vivo अपने Home Market चीन में Vivo Y200 की सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सिरीज शामिल होंगे Vivo Y200 5G, Vivo Y200T 5G और Vivo Y 200 GT 5G स्मार्टफोन। लॉन्चिंग के कुछ दिनों पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन के टीजर्स और डिटेलिंग शेयर की गई थी। आपको बता दे Vivo Y200 चीन की टेलीकॉम वेबसाइट पर भी सामने आ चुका है, जिसमें उसकी कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। आईए जानते हैं क्या-क्या हैं लीक हुई डिटेल्स-

Vivo Y200 5G की Expected Price Range

चीन की टेलीकॉम लिस्टिंग में विवो वाई 200 का मॉडल नंबर है V2343A। Leaked Details से ये भी पता चलता है कि इसमें चार स्टोरेज ऑप्शंस मिल जाएंगे। लिस्टिंग की माने तो Vivo Y200 5G के 8GB RAM वेरिएंट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा और ये इसका बेस मॉडल होगा। इसका दूसरा मॉडल होगा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला। इसके तीसरी मॉडल में 12GB की RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और इसके चौथ मॉडल में 12 GB की रैम के साथ होगा 512 GB का इंटरनल स्टोरेज। 

इन मॉडल की कीमत को टेलीकॉम साइट में लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत RMB 1,999 (23,100 रुपये) होगी। 

कैसा होगा डिस्प्ले

Vivo Y200 5G के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 2400×1080 pixel के रिजॉल्यूशन की डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकती है। हालांकि इसके साइज का पता नहीं लगाया जा सकता। 

क्या होगी बैटरी पावर

इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें 6000 mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी मिल सकती है। बैटरी इतनी पावरफुल होगी कि यह एक बार फुल चार्ज होकर दो दिनों तक चलाई जा सकती है। 

Vivo Y200 5G का ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

Vivo Y200 5G का नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा जो की सबसे लेटेस्ट अपडेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें इसकी डिटेल्स टेलीकॉम लिस्ट में नहीं दी गई हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें Qualcomm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 वाला प्रोसेसर हो सकता है। 

कैमरा

कैमरे की बात करें तो चीन टेलीकॉम लिस्टिंग से ये जानकारी मिल रही है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।