Nothing CMF Phone जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में कम कीमतों पर लॉन्च हो सकता है। इसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं, इस लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स पाए जाएंगे और इसका कैमरा कैसा होने वाला है? चलिए जानते
Nothing CMF Phone 1 होगा बजट रेंज में लॉन्च
Nothing CMF Phone 1 का कॉन्फ़िगरेशन क्या होगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी रिलीज नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत ₹12000 से स्टार्ट हो सकती है और ये नथिंग के सबसे सस्ते हैंडसेट के रूप में जाना जाएगा। आपको बता दे हाल ही में कंपनी की तरफ से Nothing Phone 2A को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अभी तक नथिंग के फोन सेगमेंट में ये सबसे सस्ता फोन माना जाता है।
लीक हुई डिटेल्स
Nothing CMF Phone 1 की लीक्स के According इस स्मार्टफोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी। यही वजह है कि इसकी कीमत सबसे कम होगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन दिये गए हैं– ऑरेंज, ब्लैक और वाइट। संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। हालांकि कैमरा कॉन्फ़िगरेशन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसके रियर साइड में सिर्फ सिंगल कैमरा मिलेगा। बात करें बैटरी की तो इसकी बैटरी क्षमता 5000 mAh हो सकती है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ आ सकती है।
कैसा होगा प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 5G प्रोसेसर की मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी सभी फीचर्स नहीं रिलीज किए हैं लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि स्मार्टफोन को 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिल सकता है।