Internet Speed: आपके स्मार्टफोन की स्लो Internet स्पीड को करेगी रॉकेट की तरह तेज आजमाएं ये टिप्स

आजकल के हर स्मार्टफोन में इंटरनेट फीचर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ कारणवश कभी-कभी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है या फिर इंटरनेट काम करना बंद कर देता है, जिस वजह से बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, यदि आप इन्हें फॉलो करेंगे तो आपका इंटरनेट भी काम करेगा। 

क्यों बंद होता है इंटरनेट

इससे पहले आप इन टिप्स को जाने आपको कारण जान लेना चाहिए कि आपका इंटरनेट क्यों काम करना बंद होता है।

  • सबसे पहला कारण है कि अगर आप Cache डिलीट नहीं करते तो इसका असर आपकी इंटरनेट की स्पीड पर पड़ता है क्योंकि हमारे फोन की Cache फोन की काफी स्टोरेज ले लेती है और इंटरनेट की स्पीड को धीमा कर देती है, जिससे यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब आप Cache डिलीट कर देंगे तो ये प्रॉब्लम काफी हद तक कम हो जाएगी। 
  • दूसरा कारण है बैकग्राउंड रनिंग ऐप्स, अगर एक साथ कई एप्स पर काम किया जाए तो पूरी संभावना है कि इंटरनेट की रफ्तार कम हो जाएगी क्योंकि जो बैकग्राउंड में ऐप्स चल रहे हैं वो भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर Use ना हो तो आपको एप्लीकेशन बंद कर देनी चाहिए। 

इंटरनेट स्पीड को तेज करने के कुछ प्रमुख उपाय

इंटरनेट की स्पीड को तेज करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ प्रमुख उपायों को अपनाना चाहिए। आपके इंटरनेट की स्पीड में काफी सुधार आ सकता है

फोन को करें री-स्टार्ट

अगर आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है तो इसे फिर से बढ़ाने के लिए आप अपने फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं या फिर आप अपने फोन को कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड पर डालकर फिर से इंटरनेट चलाना शुरु कर सकते हैं। 

बिना काम की एप्स को हटा दें

हमारे स्मार्टफोन में बहुत ही ऐसी एप्लीकेशन भी इंस्टॉल्ड रहती है जिनका Use हम नहीं करते। अगर आप चाहते हैं कि आपकी इंटरनेट की स्पीड अच्छी तरह से काम करे तो आपको हैवी एप्स के साथ-साथ ऐसी एप्लीकेशन को भी Disable कर देना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते या फिर बहुत कम Use करते हैं। 

चेंज करें लोकेशन

अगर इंटरनेट धीमा चल रहा है या नहीं चल रहा है तो आप अपनी लोकेशन चेंज कर सकते हैं, इससे आपके इंटरनेट की स्पीड में सुधार आएगा। आप ऐसे स्थान पर फोन जाकर चलाएं जो खुला स्पेस हो और नेटवर्क अच्छी होने की संभावना जहां ज्यादा हो।