POCO F6 Pro का Unboxing वीडियो आया सामने, मिलेगी तगड़ी बैटरी, जानिए सारे फीचर्स

POCO F6 सिरीज कुछ ही दिनों बाद लॉन्च होने वाली है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे जिनका नाम है POCO F6 Pro और POCO F6। इनके प्रोसेसर से लेकर बैटरी सब कुछ हाई क्वालिटी के होने वाले हैं। POCO F6 सीरीज का POCO F6 Pro लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन अनबॉक्सिंग वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो डेलीमोशन पर दिखाया गया है। इस वीडियो को Computer Hoy की तरफ से अपलोड किया गया है। आईए जानते हैं लीक हुए वीडियो में कौन-कौन सी डिटेलिंग सामने आ रही है:

POCO F6 Pro की कैमरा क्वालिटी

POCO F6 Pro के कैमरे के बारे में बात करें तो लीक हुए वीडियो में इस फोन की ब्लैक कलर स्कीम दिख रही है। जिसके रियर में दिया गया कैमरा आइलैंड शेप का है। ये कैमरा दोनों किनारो तक फैला हुआ है। इस आइलैंड में चार रिंग्स स्ट्रक्चर दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से तीन कैमरा सेंसर है और एक फ्लैश एलइडी लाइट है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है जो OIS पर काम करेगा। 

कैसी होगी प्रो वर्जन की डिजाइन

POCO F6 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसे एक ग्लॉसी लुक में पेश किया जा सकता है। इसका बैक पैनल फ्लैट होगा जिसके एज कर्व्ड हो सकते हैं। इसके फ्रंट साइड पर भी फ्लैट पैनल दिखाई देंगे। फोन के सेंटर में पंच होल कट आउट होगा, जिस पर सेल्फी कैमरा दिया गया होगा। 

डिस्प्ले फीचर

POCO F6 Pro के डिस्प्ले फीचर की बात करें तो इसमें WQHD+Flow AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz हो सकता है, डिस्प्ले 6.67 इंच की हो सकती है। 

बैटरी होगी दमदार

POCO F6 Pro में 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गयी है। जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मिलेगा, ये बैटरी कम समय में चार्ज होकर लॉन्ग बैकअप दे सकती है।