Apple हर साल दूसरी छामाही में लेटेस्ट iPhone के लाइनअप को लांच करता है। हाल ही में ये खबर सामने आ रही थी कि नया iPhone 16 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल आईफोन 16 लाइनअप की डमी यूनिट्स की पिक्चर्स भी लीक हो चुकी हैं। आपको बता दे इस लाइनअप में चार मॉडल शामिल होंगे जो कि हैं आईफोन 16,आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्लस और आईफोन 16 प्रो मैक्स। इनका कैमरा काफी दमदार होने वाला है। इसकी डिजाइनिंग से जुड़ी Informations कुछ इस प्रकार हैं–
iPhone 16 की सीरिज का फ्यूचर कैमरा होगा कुछ ऐसा
Gizmochina की एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि X पर Sonny Dickson नाम के यूजर ने iPhone 16 सीरीज के डमी मॉडल से जुड़ी कुछ पिक्चर्स को शेयर किया है। इन डमी फोटोस को देखकर ऐसा लग रहा है कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल के बैक पैनल पर वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है। पहले आईफोन में डाइगोनल कैमरा माड्यूल दिया जाता था। इसके अलावा iPhone 16 के सभी नए मॉडल में डेडीकेटेड एक्शन बटन भी दिया जाएगा। ये फीचर आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल में पहले से ही दिया जा रहा है। फोन की दायी तरफ कैप्चर बटन भी दिया जा सकता है।
नये मॉडल्स के नये अपडेट्स
मिल रही Rumors और Leaks के अकॉर्डिंग iPhone 16 लाइनअप बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए एक अपग्रेड प्रोसेसर से लैस होगा। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसमें A17 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कैमरा 48MP हाई रेजोल्यूशन का होगा। इस फोन की बैटरी और वीडियो फीचर्स भी दमदार होंगे। कंपनी की तरफ से सॉफ्टवेयर से जुड़े बहुत से इंप्रूवमेंट भी हो सकते हैं।
कब लॉन्च होगा iPhone 16 का लाइनअप
iPhone 16 लाइनअप की लांचिंग से रिलेटेड अभी कंपनी की तरफ से कोई भी डिटेल्स रिलीज नहीं की गई है, लेकिन एप्पल की हिस्ट्री को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल सितंबर महीने में ये लाइनअप लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो iPhone 16 को 80,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।