Vivo S19 का प्रोसेसर होगा तगड़ा, गीकबेंच पर लीक हुई डिटेल्स

Vivo S19 सीरीज को जल्द ही उसकी घरेलू मार्केट चीन में पेश किया जा सकता है। इसके तहत Vivo S19, Vivo S19 Pro और Vivo S19 E जैसे दमदार फोन लॉन्च हो सकते हैं। आपको बता दें Vivo S19 का मॉडल गीक बेंच पर सामने आया है, जहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस भी Spot किए गए हैं। आईए जानते हैं इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल्स

Vivo S19 का संभावित प्रोसेसर

Vivo S19 को गीकबेंच पर बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल कोर राउंड में 920 अंक मिले हैं और उसको मल्टी कोर राउंड में 3414 अंक दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल में Codename क्रो के साथ 1+ 3+4 कोर वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर हो सकता है। ये इसे फास्ट स्पीड से चलाएगा। 

कैसी होगी डिस्प्ले

Vivo S19 के डिस्प्ले की बात करें तो लीक रिपोर्ट के अनुसार इसमें 6.78 इंच की 1.5K कर्व्ड एज OLED डिस्पले मिलने की संभावना है, जो 2800 x 1260 पिक्सल का रेजोल्यूशन प्रोड्यूस कर सकती है। 

संभावित स्टोरेज कैपेसिटी

Vivo के नए स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट के अनुसार 12GB की RAM के साथ 256GB और 512GB का इंटरनल स्टोरेज, 16GB RAM के साथ 256GB और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। 

कैसी होगी बैटरी

Vivo S19 में 6,6000 mAh की बैटरी 80 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है, जो कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी। 

कैमरा क्वालिटी

Vivo S19 के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और रियर कैमरे में 8 मेगापिक्सल के साथ-साथ 250 मेगापिक्सल के कैमरे मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके जरिये  आप तगड़ी क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं।