Vivo S19 Series की लॉन्चिंग होगी कल, जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Vivo S19 Series की लॉन्चिंग कल यानि 30 मई 2024 को उसके Home Market चीन में हो सकती है। कंपनी की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि आ रही नई सीरीज में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये फोन पतले और लाइट वेटेड हो सकते हैं और उनकी बैटरी क्षमता काफी ज्यादा हो सकती है। जानकारी की माने तो एक बार फुल चार्ज करके 145 घंटे तक इस फोन को Use किया जा सकता है। इतना ही नहीं -20 डिग्री टेंपरेचर पर भी ये फोन चलाया जा सकता है। आईए जानते हैं इसके मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के पूरी डिटेल्स–

Vivo S19 Series के स्पेसिफिकेशन

Vivo S19 Series के स्मार्टफोन्स काफी पावरफुल होने वाले हैं। इसके Vivo S19 मॉडल में 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती है और S19 प्रो मॉडल में 5500mAh की बैटरी मिलने देखने को मिल सकती है। इन दोनों मॉडल में 80 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा। 

कैसा होगा प्रोसेसर और कैमरा क्वालिटी 

Vivo S19 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर पैक मिल सकता है। इसके अलावा Vivo के Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है, जिसका मेन कैमरा होगा 50 मेगापिक्सल का। ये स्मार्टफोन Sony IMX921 का कैमरा होगा, जो OIS पर बेस्ड होगा। इसके साथ ही इसमें 50 एमपी का टेलीफोटो लेंस भी देखा जा सकता है। इसका ट्रिपल कैमरा 8 एमपी का होने वाला है। प्रो मॉडल का फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। कुछ दिनों पहले टिपस्टर की तरफ से दोनों फोंस के ऑफिशियल मार्केटिंग पोस्टर को शेयर किया गया था और ऐसा देखा गया था कि Vivo ने S19 की सीरीज के फोंस के रियर डिजाइन में काफी कुछ बदलाव किया है। इसका कैमरा माड्यूल ओवल शेप में दिखाई दे रहा है। 

कैसी होगी डिस्प्ले? 

Vivo S19 Pro मॉडल की डिस्प्ले 6.78 इंच की होने वाली है। ये Curved OLED डिस्प्ले होगी जिसका रिज़ोल्युशन होगा 2800×1260 पिक्सल का।