Vivo X Fold 3: हर गुजरते दिन के साथ मोबाईल की दुनिया भी बदलती जा रही है. कंपनिया अपने हर मॉडल के साथ कुछ न कुछ ऐसी नयी तकनिक या डिजाईन पेश कर रही हैं जिसे लेकर उपभोक्ताओं के दिल में रोमांच बना रहता है. मोबाईल के लुक पर भी उसकी बिक्री निर्भर करती है. हाल के दिनों एक बार फिर से मार्केट में फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले फोन के प्रति यूजर्स का क्रेज बढ़ रहा है. फोल्डेबल फोन के प्रति बढ़ती यूजर्स की रुचि को देखते हुए वीवो जल्द ही नया फोल्डेबल फोन लांच करने वाला है. चीन की ये कंपनी फोल्डेबल मोबाईल की नयी सीरीज लांच करने वाली है. इसका नाम Vivo X Fold 3 रखा गया है.
Vivo X Fold 3: कब होगी लांचिंग?
वीवो ने फोल्डेबल फोन की लांचिंग डेट की घोषणा कर दी है. कंपनी फोन को 26 मार्च 2024 को लांच करेगी. योजना के मुताबिक कंपनी पहले फोल्डेबल फोन की सीरीज को घरेलू मार्केट यानी चीन में लांच करेगी. इसके बाद उसे दुनिया के उन बाजारों में भी लांच किया जाएगा जहां जहां वीवो की उपस्थिति है. लांचिंग के समय Vivo X Fold 3 सीरीज की दो फोन लांच होंगे या सिंगल फोन लांच होगा इसका खुलासा नहीं किया गया है. भारत में लांचिंग कब होगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Vivo X Fold 3: फीचर्स
फोन फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 8.03 इंच की Samsung E7 AMOLED LTPO 8T स्क्रीन होगी, जो 2K रेजॉल्यूशन की होगी. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. फोन की स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स होगा. वहीं फोन का आउटर डिस्प्ले 6.53 इंच का होगा. प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बहुत ही मजबूत प्रोसेसर हैं. इस प्रोसेसर के साथ कंपनी इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ओएस का इस्तेमाल कर सकती है.
Vivo X Fold 3: कैमरा क्वालिटी पर एक नजर
फोन का कैमरा सेटअप भी बेहद आकर्षक और शानदार होगा. कंपनी इस फोन के पिछले हिस्से में तीन कैमरों का सेटअप देगी. सेटअप का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 50MP के मेन कैमरा, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 64MP के टेलीफोटो पेरीस्कोप जूम लेंस के साथ आ सकता है. इस फोन में कंपनी सेल्फी और वीडियो कॉलिग के भी 50MP का एक फ्रंट कैमरा दे सकती है.
Vivo X Fold 3: मजबूत बैटरी देगी कंपनी
रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन में बेहद मजबूत बैटरी देने वाली है. फोन में 5500mAh की बैटरी हो सकती है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. फोन के डिस्प्ले में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. वहीं फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IPX8 रेटिंग के साथ लांच किया जा सकता है.
Read Also:- Realme 12+ 5G Smartphone: देखते ही होश उड़ जायेंगे, उठाएं डिस्काउंट ऑफर्स का लाभ