Vivo X Fold 3 Pro में मिलेगी 5700 mAh कैपेसिटी की बैटरी, मचा देगा तहलका

भारत में जल्द ही Vivo X Fold 3 Pro की एंट्री होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले जून में ये स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। कंपनी की तरफ से इससे रिलेटेड टीजर भी जारी किया गया है। ये एक पावरफुल फोल्डेबल फोन होगा, जिसकी माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर Live हो चुकी है। हालांकि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया जा रहा है, लेकिन इसके संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। आईए जानते हैं इसकी फुल डिटेलिंग्स–

Vivo X Fold 3 Pro की डिस्प्ले

Vivo X Fold 3 Pro की संभावित डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8.03 इंच की मेन डिस्प्ले मिल सकती है जबकि इसकी आउटर डिस्प्ले 6.53 इंच की हो सकती है। मुख्य डिस्प्ले का रेजोल्यूशन होगा 2748×1172 पिक्सल और आउटर डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2480×2200 पिक्सल हो सकता है। दोनों डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हो सकती है जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी। 

प्रोसेसर होगा तगड़ा

Vivo X Fold 3 Pro की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो इसे फास्ट रन करने में हेल्प करेगा। एक साथ इस फोन पर कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। 

कैसी होगी बैटरी क्वालिटी

बैटरी की बात करते तो उसमें 5700 माह की बैटरी मिल जाएगी जिसके साथ 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम आएगा, इसके अलावा इस स्मार्टफोन के साथ 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी मिलेगा। कम समय में बैटरी फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम हो सकती है। 

कैमरा होगा कमाल का

Vivo X Fold 3 Pro का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, इसके साथ इसे सपोर्ट करने के लिए एक अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जाएगा जिसकी क्षमता होगी 50 मेगापिक्सल। इन दोनों कैमरों के साथ 64MP का एक पेरिस्कोपिक लेंस भी होगा। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। 

अभी कीमत की किसी तरह की कोई भी डिटेलिंग शेयर नहीं की गई है जल्द ही फोन की अन्य डिटेलिंग सामने आ सकती है।