Vivo के ये स्मार्टफोन हुए लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या होंगी कीमत

Vivo एक फेमस स्मार्टफोन मेकर कंपनी है। चीन में Vivo ने VivoX100 Ultra, के साथ-साथ Vivo X100s Pro और Vivo X100s स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स में बहुत से फीचर्स है और इनका प्रोसेसर भी बहुत दमदार है। इन फोन्स में कौन-कौन से नए फीचर्स देखने को मिलेंगे और उनकी कैमरा क्वालिटी क्या होगी, चलिए जानते हैं–

डिस्प्ले है कमाल की 

Vivo X100s और X100s Pro में 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन है 2800×1260 पिक्सल और इसका रिफ्रेश रेट है 120 hz। यह डिस्प्ले 3000 nits की पिक ब्राइटनेस उत्पन्न करने में सक्षम है। 

कैमरा क्वालिटी

Vivo X100s और X100s Pro के कैमरे की बात करें तो X100s Pro वर्जन में 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसे सपोर्ट करने के लिए 50 मेगापिक्सल का सुपर टेलिफोटो कैमरा भी देखने को मिल जाएगा और इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी इस स्मार्टफोन में मिल जाएगा। इसका सेल्फी कैमरा है 32 एमपी का। 

X100s मॉडल की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा है 50 मेगापिक्सल का जो कि ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसे सपोर्ट करता है 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा। इसके बैक साइड में एक और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

बैटरी क्षमता

बात करें बैटरी की तो Vivo के X100S मॉडल में 5100 mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। जबकि X100S प्रो मॉडल में 5400 mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इन दोनों में 100 W का वायर्ड और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट करता है। कम समय में ये बैटरीज जल्दी चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम है। 

क्या है कीमत

  • Vivo X100s और X100s Pro को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। वेरिएंट के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं–
  • Vivo X100s के 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 3999 Yuan है ( लगभग 46,181 रुपए के बराबर)। 
  • 16GB RAM +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 4399 Yuan है (लगभग 50,774 रुपये के बराबर)। 
  • 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 5199 युआन जो भारत में 60,043 रुपए के बराबर है। 
  • Vivo X100s Pro के 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 4,999 Yuan है, इसकी भारतीय कीमत लगभग 58,830 रुपये हो सकती है। 
  • 16GB RAM वेरिएंट की कीमत 5,599 Yuan है, जो भारतीय कीमत में 64,636 रुपये के बराबर है। इस स्मार्टफोन में 512 GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। 
  • वही 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो वो है 6199 Yuan, जो भारत में 71,568 रुपए के बराबर है।