जल्द मार्केट में तहलका मचायेगा Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन, जानिए कौन-कौन सी होंगी खूबियां

Vivo कंपनी जल्द ही अपनी Y-Series का एक नया स्मार्टफोन मार्केट में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी Vivo Y28s 5G पर जोर-जोरों से काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ये एक लो बजट स्मार्टफोन होंगे होगा, जिसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये स्माटफोन Vivo Y28 का नेक्स्ट वर्जन हो सकता है। फोन की जो डिटेल्स सामने आई है उसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे–

Vivo Y28s 5G हुआ लिस्ट

चाइनीज टेक वेबसाइट गिजमोचाइना की तरफ से शेर की गई रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन CQC सर्टिफिकेशन और डेटाबेस में देखा गया है। इसका मॉडल नम्बर V2346 है। फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन ये दावा किया गया है कि टेक मार्केट में ये फोन बड़ा तहलका मचा सकता है और इसमें 15W की चार्जिंग सुविधा भी दी जा सकती है। 

Vivo Y28s 5G के संभावित फीचर्स

वीवो कंपनी का अपकमिंग स्माटफोन Vivo Y28s 5G के संभावित फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 हो सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड V13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है। साथ ही इसमें 6.56 की हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलने की संभावना भी है। आपको बता दें कि फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स सामने नहीं आई है। 

क्या होगी कैमरा क्वालिटी

Vivo Y28s 5G के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर साइड में एक फ्लैशलाइट के साथ ड्यूल कैमरे मिल सकते हैं। इसका मेन कैमरा 50 एमपी का हो सकता है, जिसको सपोर्ट करेगा 2 एमपी का सेकेंडरी कैमरा सेंसर। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है। 

कीमत और लॉन्चिंग डिटेल्स

वो कैसे इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लांचिंग के संबंधित कोई भी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। जल्द ही कंपनी की तरफ से इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा सकती हैं।