Whatsapp पर लॉन्च हुआ खास फीचर जो बदल देगा यूजर का एक्सपीरियंस

Whatsapp का इस्तेमाल हमारे देश में लाखों लोग करते हैं। अपनी जरूरत के अनुसार से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे कि मैसेज भेजना, चैट करना, पिक्चर्स और डॉक्यूमेंट शेयर करना आदि। Whatsapp की तरफ से हाल ही में मैसेज को और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए चैट फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। इस नए अपडेट की बदौलत अब यूजर को पूरी चैट लिस्ट को Scroll नहीं करना पड़ेगा। यूजर Chat Filter की हेल्प से अपनी जरूरी बात को आसानी से खोज पाएंगे। आइये जानते हैं इस फीचर की पूरी डिटेल

16 अप्रैल को दी जानकारी

मेटा के Whatsapp ने 16 अप्रैल 2024 को एक ब्लॉग के जरिए बताया कि जल्द ही चैट फिल्टर फीचर लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर का Use करके यूजर्स अपनी सभी अनरीड चैट को एक बार में देख सकते हैं। 

कैसा है Whatsapp का Chat Filter फीचर

व्हाट्सएप का नया चैट फिल्टर फीचर गूगल के जीमेल की तरह है इसमें मैसेज को नेविगेट करने के लिए तीन फिल्टर ऑप्शन का उसे किया गया है। इनमें शामिल होंगे ऑल, अनरीड और ग्रुप। आप जिसे चुनेंगे वो फिल्टर होकर आपको सबसे पहले दिखाई देंगे, ये सभी डिफॉल्ट विजिबल होंगे। ऐसा करने के बाद आपको वो चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई देंगे जिसे आप खोज रहे हैं। आने वाले हफ्तों में ये फीचर सभी यूजर को अपडेट के रूप में मिल सकता है। 

बहुत यूजफुल हो सकता है  Whatsapp का ये फिल्टर

यूजर्स के लिए Whatsapp का ये फीचर बहुत यूजफुल होगा। कई बार ऐसा होता है कि बहुत से अनरीड मैसेज रह जाते हैं जिनका उत्तर नहीं दिया जा सकता, लेकिन इस फिल्टर से अब आप हर एक Chat का Answer दे सकते हैं और आपसे कोई भी मैसेज छूट नहीं पाएगा। जल्द ही ये सारे यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।