WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने मैसेजिंग की दुनिया से आगे बढ़ते हुए अपने यूजर्स को नवंबर 2020 में पेमेंट की सुविधा दी थी. इस सुविधा को WhatsApp Payments या WhatsApp Pay कहा गया. पिछले 4 साल से यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहा WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा लेकर आ रहा है जो पेमेंट की सुविधा को और आसान बनाने के साथ व्यापक बनाएगा. हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
WhatsApp: पेमेंट सेक्टर में मजबूती से उतर रही कंपनी
आजकल ऑनलाइन पेमेंट का दौर है. कई कंपनिया इस दौर का हिस्सा बनना चाहती हैं और मजबूती से इस क्षेत्र में कदम रख रही हैं. WhatsApp भी अब इसी सोच के साथ ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में और मजबूती से उतर रहा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी फानेंशियल सर्विस के यूजर्सबेस को बढ़ाने के लिए तीन महीने तक की लिमिट के साथ इंटरनेशनल पेमेंट्स जोड़ने पर काम कर रही है.
ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिपस्टर @AssembleDebug द्वारा शेयर की गई थी. इस पोस्ट में बताया गया था कि, भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई के जरिए वॉट्सऐप इंटरनेशनल पेमेंट्स. पोस्ट में फीचर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ये संभावना जताई गई है कि ये व्हॉटसप जल्द ही इस फीचर को लांच कर सकता है.
इस तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
टिपस्टर @AssembleDebug द्वारा कई स्क्रीन शॉट भी शेयर किए गए हैं. इसमें WhatsApp के पेमेंट मीनू में फॉर्गेट यूपीआई पिन ऑप्शन के नीचे एक नया ऑप्शन दिख रहा है. इस नए ऑप्शन को अंतराष्ट्रीय पेमेंट के लिए बनाया गया है. इस पर क्लिक करने पर एक अलग स्क्रीन ओपन होती है जहां यूजर्स फीचर के लिए पहली और आखिरी तारीख चुनते हुए इसे ऑन कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स यूपीआई पिन दर्ज करना होगा.
बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
अंतराष्ट्रीय भुगतान (International Payement) भारतीय बैंकों में अपना अकाउंट रखने वाले उपभोक्ताओं को कुछ चुनिंदा अंतराष्ट्रीय व्यापारियों को पैसे भेजने की सुविधा देता है. WhatsApp द्वारा लाई जा रही ये सुविधा उन्हीं देशों में काम करेगी जहां के बैंको ने इंटरनेशनल यूपीआई सर्विस चालू की है. भारत में यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट करने के लिए इसे मैनुअल एक्टिव करने की जरूरत पड़ती है. इसे ऑटोमैटिक नहीं किया जा सकता.
बता दें कि इस क्षेत्र में गूगल पे, फोनपे और यूपीआई सेक्टर में कुछ अन्य कंपनियां पहले से ये सुविधा दे रही हैं. WhatsApp की एंट्री से इंटरनेशनल पेमेंट न सिर्फ आसान हो जाएगा बल्कि अन्य कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ जाएगी. इसकी वजह व्हाटसप का यूजरबेस है. मौजूदा दौर में हर मोबाइल धारक व्हाट्सप यूज करता है. कंपनी इसी आधार पर घरेलू पेमेंट के बाद इंटरनेशनल पेमेंट के क्षेत्र में कदम रख रही है.
Read Also:- Vivo T3 5G स्मार्टफोन की फ़स्ट सेल का उठाएं फायदा, कैमरा देखकर हो जाएंगे खुश