X TV App जल्द होगी लॉन्च, देगी यूट्यूब को कड़ी टक्कर, जानिए क्या है एलन मस्क की प्लानिंग

लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है X, जो जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया टीवी एप्लीकेशन लॉन्च कर सकता है। एलेन मस्क का ये प्लेटफॉर्म जल्द ही यूट्यूब को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपटीशन में उतर जा सकता है।  आइये जानते हैं क्या कहती हैं मीडिया रिपोर्ट्स

क्या कहना है CEO का

कंपनी के सीईओ Linda Yaccarino ने इस नए टीवी एप्लीकेशन को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जो ये इशारा कर रहा है कि जल्द ही यूट्यूब जैसा एक नया एप्लीकेशन लॉन्च हो सकता है, जिसे यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी में देख सकते हैं इसका नाम होगा X TV App. इसमें यूजर्स को रियल टाइम कंटेंट देखने को मिलेगा। 

X TV App: यूजर्स के लिए होने वाला है अच्छा एक्सपीरिएंस

यूजर्स के लिए एक बड़ी स्क्रीन पर हाई क्वालिटी का इंटरटेनमेंट देखना एक अमेजिंग एक्सपीरियंस होने वाला है। आजकल के बदलते समय में छोटी से बड़ी स्क्रीन सभी कुछ बदल रही है। कंपनी की तरफ से इस पर काम किया जा रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंपनी के सीईओ ने अपकमिंग X TV App को लेकर कुछ फीचर्स भी शेयर किए हैं। 

  • क्रॉस  डिवाइस एक्सपीरियंस के जरिए यूजर किसी भी कंटेंट को मोबाइल फोन पर भी शुरू कर सकते हैं और इसे टीवी पर भी देख सकते हैं। 
  • Trending वीडियो एल्गोरिथम की जरिए यूजर्स को हमेशा पॉपुलर कंटेंट का अपडेट मिलता रहेगा। 
  • इसमें AI पॉवर्ड टॉपिक भी मिलेंगे जिससे X-TV App के यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस भी मिलेगा। 
  • सिंपल कास्टिंग के साथ X-TV App के यूजर्स बिग स्क्रीन पर अपने पसंदीदा कंटेंट का आनंद उठा सकेंगे। 
  • ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट टीवी के साथ ये एप्लीकेशन लाया जाएगा ताकि इस वाइड रेंज के व्यूवर्स मिल सके। 
  • इस तरह से ये एप्लीकेशन यूट्यूब को भी कड़ी चुनौती दे सकता है।