Xiaomi की तरफ से जल्द ही भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्टफोन तहलका मचाने आ सकता है, जिसका नाम Xiaomi 14 CIVI होगा। कंपनी का ये First Floating Curved Display वाला स्मार्टफोन होने वाला है। इसकी लांचिंग आने वाले 12 जून 2024 को की जाएगी। आपको बता दे कंपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन CIVI 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था–
Xiaomi 14 CIVI की डिस्प्ले
Xiaomi 14 CIVI के स्मार्टफोन में 6.5 इंच की OLED डिस्पले मिलने की संभावना है। ये स्मार्टफोन 2750×1236 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ लांच किया जा सकता है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 hz होने वाला है। इसकी पिक ब्राइटनेस होगी 3000 nits की। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के प्रोटेक्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
कैसी होगी प्रोसेसर क्वालिटी
Xiaomi 14 CIVI के प्रोसेसर क्वालिटी की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये प्रोसेसर इसे काफी फास्ट स्पीड देगा। आपको बता दे ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS skin पर काम करने वाला स्मार्टफोन हो सकता है।
कैमरा क्वालिटी
Xiaomi 14 CIVI के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसे सपोर्ट करने के लिए 50 MP का टेलिफोटो लेंस भी रियर साइड में मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।
कैसी होगी बैटरी
Xiaomi 14 CIVI की बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी की क्षमता 4700 mAh की होने वाली है और बैटरी के साथ मिलेगा साथ 67 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम, जो बैटरी को कम समय में चार्ज करके लंबा बैकअप देने में मदद करेगा।