Xiaomi 14T सिरीज होगी ग्लोबली लॉन्च, आईएमईआई डेटाबेस पर किया गया स्पॉट

Xiaomi की तरफ से ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी पेश की जा सकती है, आपको बता दें Xiaomi 14T सीरीज को कंपनी की तरफ से ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीरीज में Xiaomi 14T और Pro मॉडल शामिल किए जाएंगे। इसका प्रोसेसर काफी तगड़ा हो सकता है। लॉन्चिंग से पहले ये दोनों स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर नजर आ चुके हैं। इनमें कौन-कौन से स्पेसिफिकेशंस होंगे, इसकी घोषणा ऑफिशियली नहीं की गई है। आईए जानते हैं इनके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल्स–

Xiaomi 14T सिरीज के फोन स्पॉट हुए IMEI डेटाबेस पर

Xiaomi 14T सिरीज के Xiaomi 14T और Pro मॉडल IMEI डेटाबेस पर Spot किये गए हैं। टिप्सटर Erenca Yilmaz की तरफ से X पर शेयर किए गए पोस्ट के माध्यम से पता चल रहा है कि फोन GSMA IMEI डेटाबेस में लिस्ट किया गया है, यानि कि इसकी लांचिंग काफी नजदीक आ चुकी है। 

मॉडल नम्बर से किये गए स्पॉट

Xiaomi 14T को मॉडल नम्बर 2406APNFAG से स्पॉट किया गया है। वही Pro मॉडल को 2407FPN8EG नम्बर से स्पॉट किया गया है। मॉडल नंबर ये दिखाते हैं कि ये दोनों डिवाइसेज ग्लोबली लॉन्च हो सकती हैं और ग्लोबल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन इन्हें भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। 

Xiaomi 14T सिरीज के स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi 14T सिरीज के स्मार्टफोन्स में ऐसा अनुमान लगाया है जरा है कि मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 का प्रोसेसर दिया गया है होगा और इसका टेलीफोटो कैमरा भी अच्छी क्वालिटी का होगा। इतना ही नहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। सारे स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है कि अगस्त तक ये स्मार्टफोन्स लॉन्च हो जाएंगे।