Xiaomi की तरफ से होली पर मिल रहा है बड़ा सरप्राइज, आ रही है स्मार्ट पिचकारी, बच्चे हो जाएंगे खुश

Xiaomi ब्रांड होली के मौके पर एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहा है। आपको बता दें देशभर में इस फेस्टिवल को 25 मार्च को मनाया जाएगा। शाओमी मार्केटिंग ऑफिशियल की तरफ से X पर Mijia Pulse Water Gun की एक झलक पेश की गई है और ऐसा माना जा रहा है कि होली के मौके पर ये गन मार्केट में उतारी जाएगी और आते ही ये होली के त्यौहार में और भी रंग बिखेर देगी। 

अब होली में मिलाएं नया स्टाइल

Xiaomi की ये वॉटर गन भारत में कब लॉन्च होगी अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन जारी किए गए टीचर से ये हिंट मिल रही है कि होली त्यौहार के दौरान ये गन लोगो को आकर्षित कर सकती है। 

Xiaomi की वॉटर गन में वाटर शूटिंग के साथ मिलेगा लाइटिंग इफेक्ट

कंपनी की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में देखने पर ये लग रहा है कि ये वाटर गन किसी भी सुपर गैजेट से कम नहीं हो सकती है। इसमें कंपनी की तरफ से वाटर शूटिंग के फीचर्स के साथ लाइटिंग इफेक्ट का फीचर भी दिया जाएगा। इसका लुक बहुत ही अमेजिंग होने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि पानी में डालते ही आप इसका टैंक 10 से 15 सेकंड के अंदर फुल कर सकते हैं। 

तीन फायरिंग मोड से हो सकती है लैस

Xiaomi की Mijia Pulse Water Gun में तीन फायरिंग मोड दिए जा सकते हैं। जिनमें शामिल है सिंगल टारगेटिंग, नॉन स्टॉप सोकिंग और पावरफुल बर्स्ट। ये वाटर गन 7 से 9 मीटर तक की रेंज कर कर सकती है और एक सेकंड में इसके जरिए 25 वाटर शॉट किया जा सकते हैं। 

Mijia; एक पावरफुल गैजेट

Xiaomi का मीजीया केवल एक प्लेईंग गैजेट नहीं है बल्कि इस गैजेट के जरिए पावरफुल प्रेशर के साथ फर्श की सफाई भी की जा सकती है। ये वाटरगन अभी चीन में लॉन्च की गई है। भारत में इसकी लांचिंग के विषय में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस वाटर गन को होली 2024 से पहले लांच कर सकती है।