Xiaomi Smart Band 9 को कंपनी जल्द ही टेक मार्केट में लॉन्च कर सकती है। ये फिटनेस फ्रीकर्स के लिए अच्छी खबर हो सकती है। आपको बता दें ऐसा माना जा रहा है कि ये नई सीरीज पिछले साल लॉन्च की गई स्मार्ट बैंड 8 सीरीज का सक्सेसर हो सकती है।
बैंड 8 को कंपनी की तरफ से चीन में पेश किया गया था। अब ये अपने अगली जनरेशन के लांचिंग की तैयारी में जुट गई है। कंपनी को कई सर्टिफिकेशन भी मिल चुके हैं। आईए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्ट बैंड में क्या खास होगा?
Xiaomi Smart Band 9 लॉन्च होगा इन खूबियों के साथ
Xiaomi Smart Band 9 को IMDA डेटाबेस में सपोर्ट किया गया था। आपको बता दे कि IMDA डाटाबेस एक सिंगापुर सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म है, जहां ये पता चलता है कि जल्द ही ग्लोबल मार्केट में ये स्मार्ट बैंड लॉन्च हो सकता है। इसका लिस्टिंग नंबर है M2345B1। ये एक बेस मॉडल हो सकता है और इसके NFC का मॉडल नंबर है M2346B1। इसका मतलब ये हुआ कि इस फिटनेस बैंड के दो वर्जन लॉन्च किये जा सकते हैं।
फरवरी 2024 में लॉन्च हुआ था स्मार्ट बैंड 8
Xiaomi Smart Band 9 की लॉन्चिंग डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पिछले महीने इसके दोनों वर्जन को चीन की सर्टिफिकेशन में भी स्पॉट किया गया था। इसके ग्लोबल लांचिंग की बात करें तो स्मार्ट बैंड 8 प्रो को कंपनी की तरफ से यूरोप में पेश किया था और इसकी लांचिंग हुई थी फरवरी 2024 में। ऐसा माना जा रहा है कि Xiaomi Smart Band 9 में Xiaomi Smart Band 8 Pro से मिलते जुलते फीचर्स हो सकते हैं।
Xiaomi Smart Band 9 के संभावित फीचर्स
Xiaomi Smart Band 9 के फीचर्स के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसी संभावना है कि इसमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैक्टर, SPO2 सेंसर और मेंस्ट्रूअल साइकिल ट्रैकर।
इसके अलावा आपको इसमें बॉक्सिंग और रनिंग जैसे स्पोर्ट मोड के फीचर्स भी मिल सकते हैं। इतना ही नहीं इस स्मार्ट बैंड में इनबिल्ट गेम्स भी दिए जा सकते हैं और बैटरी भी काफी पावरफुल हो सकती है। हालांकि लांच होने के बाद इसके फीचर्स की डिटेलिंग स्पष्ट हो जाएगी।