Xiaomi की तरफ से यूजर्स को बांधे रखने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ नया पेश किया जाता रहता है। हाल ही में ही जानकारी सामने आ रही है कि ये ब्रांड यूजर को यूनीक फीचर्स वाले स्मार्टफोंस देने की तैयारी में है। सोशल मीडिया में कंपनी की तरफ से टीजर जारी किया गया है जिससे ये पता लगता है कि जल्द ही CIVI Series के स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। आईए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स की डिटेल्स–
Xiaomi CIVI Series का टीजर हुआ लॉन्च
X पर Xiaomi कंपनी की तरफ से एक नया टीजर वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कंपनी के सिनेमैटिक विजन के बारे में बताया गया है। इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि लाल रंग में सिनेमैटिक का CI और विजन का VI टेक्स्ट दिखाया जा रहा है, इससे ये कंफर्म हो रहा है कि आने वाला स्मार्टफोन CIVI Series का हो सकता है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि भारत में Xiaomi 14 CIVI Series के नाम से नया फोन आ सकता है, जो कि Xiaomi CIVI 4 Pro का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। हालांकि अभी नाम का खुलासा होना बाकी है।
CIVI Series के स्मार्टफोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर क्वालिटी
CIVI Series की अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलने की संभावना जताई जा रही है, जो 120 hz का रिफ्रेश रेट उत्पन्न कर सकती है। इसकी सुरक्षा के लिए कंपनी की तरफ से कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 का विक्टस प्रोटेक्शन भी देखने को मिल सकता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
कैमरा और बैटरी क्षमता
CIVI Series का कैमरा 50 एमपी का मेन लेंस हो सकता है, इसके साथ ही इसे सपोर्ट करने के लिए 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड और 50 एमपी का टेलीफोन लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। बात करें बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 67 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ये सभी स्पेसिफिकेशन संभावित है अभी कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की गयी है।