वनप्लस भारत की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। 2024 की शुरुआत में कंपनी ने वनप्लस 12 सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे। अब ये जानकारी सामने आ रही है कि OnePlus 13 पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है, ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरीज पुरानी सीरीज की सक्सेसर के रूप में लॉन्च की जा सकती है। हाल ही में OnePlus 13 का फर्स्ट लुक सामने आया है। आईए जानते हैं इसकी डिटेलिंग–
OnePlus 13 हुआ लीक
वीबो सोशल मीडिया यूजर फोकस डिजिटल की तरफ से किये गए लीक मॉकअप रेंडर से ये जानकारी मिलती है कि वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन के रियर में एक नया कैमरा माड्यूल डिजाइन पाया जा सकता है। OnePlus 13 की डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन वनप्लस 11 और वनप्लस 12 सीरीज से मिलती-जुलती हो सकती है। लीक हुए लुक के अनुसार ये स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो की याद दिला रहा है।
मिल सकता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
The Tech Outlook की तरफ से शेयर की गई फोटोज की माने तो डिवाइस के बीचो-बीच हैसलब्लैड लोगों और रिंग एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा इसमें पावर, एक अलर्ट स्लाइडर और वॉल्यूम बटन भी देखे जा सकते है, जो कि मैटेलिक फ्रेम पर दिखाई दे रहे है। टिप्स्टर डीसीएस की तरफ से भी डिजाइन में बदलाव के संकेत दिए गए थे।
क्या होंगे संभावित फीचर्स
OnePlus 13 की फीचर्स के बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक हुई कुछ रिपोर्ट के अनुसार इसमें 6.8 इंच की 2 K Curved LTPO LED डिस्प्ले दी जा सकती है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 पर काम कर सकता है। इसमें 80 वाट की वायरलेस चार्जिंग और 120 वाट की वायर चार्जिंग की सुविधा देखी जा सकती है।
क्या होगी कीमत
कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है और ना ही कोई रिपोर्ट लीक हुई है। ऐसा माना जा रहा है लॉन्चिंग के कुछ समय पहले कंपनी की कीमत का खुलासा कर सकती है। हालांकि ये दमदार फीचर्स फोन अच्छे बजट में लांच हो सकता है।