Ulefone Armor 25T Pro रग्ड स्मार्टफोन का कैमरा देखकर रह जायेंगे दंग, जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

Ulefone कंपनी की तरफ से नया रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है Ulefone Armor 25T Pro। कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक रूप से टीज कर दिया है। देखने में ये स्मार्टफोन बहुत ही आकर्षक और धमाकेदार फीचर्स वाला लग रहा है। इसका थर्मल इमेजिंग कैमरा काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आएगा, जो फोन के रियर में दिया गया होगा। यूजर्स इस कैमरे की सहायता से आसपास का टेंपरेचर देख सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की डिटेल्स:

Ulefone Armor 25T Pro की डिस्प्ले क्वालिटी

Ulefone कंपनी के Armor 25T Pro मॉडल की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट है 120 hz। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी आता है। 

Ulefone Armor 25T Pro का तगड़ा प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें आपको डायमंसिटी 6300 SoC की पावर प्रोसेसर मिल जाएगा, जो इसे फास्ट रन करने में हेल्प करता है। ये प्रोसेसर हेलिओ G99 चिप के साथ आएगा। आपको बता दे ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है। 

कैमरा कैपेसिटी

Ulefone Armor 25T Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें थर्मल अमेजिंग कैमरा ThermoVue दिया गया है। ये फोन के रियर में मिलेगा। कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा होगा। इसके साथ इसमें दो इंफ्रारेड एलईडी भी दिए जाएंगे, जिससे रात के समय इससे डिटेल इमेज कैप्चर कर सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। 

कैसी है बैटरी पॉवर

Ulefone Armor 25T Pro की बैट्री कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 100 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वाट का वायर्ड और 30 वाट का वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी मिलती है। इसकी बैटरी कम समय में फुल चार्ज होकर लंबा बैकअप देने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करके आप बैटरी को एक दिन तक चला सकते हैं

Ulefone Armor 25T Pro की कीमत

Ulefone Aromor के इस फोन की कीमत 24,915 रुपये bबताई जा रही है। ये फोन अली एक्सप्रेस पर सीलिंग के लिए लिस्ट किया जाएगा इसकी सेल आने वाली 1 जून से शुरू हो जाएगी।