HMD Skyline को कंपनी की तरफ से जल्द ही स्मार्टफोन की दुनिया में लाया जा सकता है। ये डिवाइस एक मिड रेंज डिवाइस के नाम से जानी जाएगी। इसमें बहुत फीचर्स आकर्षक हो सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और लॉन्चिंग डेट की। डिटेल्स–
HMD Skyline की संभावित डिस्प्ले
HMD Skyline स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आयेगी। इसका डिस्प्ले पैनल OLED वाला होगा। इसके कोडनेम Tomcat के आधार पर ये स्पेसिफिकेशन बताया गया है।
प्रोसेसर की कैपेसिटी होगी तगड़ी
HMD के Skyline मॉडल के संभावित प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC हो सकता है। ये प्रोसेसर डिवाइस को फास्ट रन करने में हेल्प कर सकता है। ये डिवाइस Android 14 पर बेस्ड हो सकती है।
कैमरा सेटअप
कैमरा सेट-अप की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 108 MP का हो सकता है। इसके सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। ये दोनों कैमरे अच्छी क्वालिटी के वीडियो और फोटो Capture करने में सक्षम हो सकते हैं।
HMD Skyline की बैटरी क्षमता
HMD Skyline की बैटरी कैपिसिटी 4900mAh की हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो कम समय में फुल चार्ज करके Long-lasting बैकअप देने में सक्षम होगा।
क्या होगी संभावित कीमत
Finnish mobile की तरफ से जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार, HMD Skyline स्मार्टफोन को 10 जुलाई को सेल के लिए Available कराया जा सकता है। ये एक प्रीमियम फोन होने वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत €520 (लगभग 47,000 भारतीय रुपये) हो सकती है।